केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल को करीब सात हजार करोड़ रुपये आवंटित किए

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:12 IST2021-06-01T23:12:11+5:302021-06-01T23:12:11+5:30

Center allocated about seven thousand crore rupees to West Bengal under Jal Jeevan Mission | केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल को करीब सात हजार करोड़ रुपये आवंटित किए

केंद्र ने जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल को करीब सात हजार करोड़ रुपये आवंटित किए

नयी दिल्ली, एक जून केंद्र ने 2021-22 में जल जीवन मिशन के कार्यान्वयन के लिए पश्चिम बंगाल को लगभग 7,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जो पिछले साल के बजट से चार गुना ज्यादा है।

जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि 2019-20 में केंद्र ने 995.33 करोड़ रुपये आवंटित किए थे और इसे 2020-21 में बढ़ाकर 1,614.18 करोड़ रुपये कर दिया गया।

मंत्रालय के मुताबिक, “धीमी गति से कार्यान्वयन और निधि के सही से उपयोग नहीं करने के कारण, राज्य पूर्ण आवंटित राशि का हासिल नहीं कर सका।’’

इसने, “अब, राज्य ने 2020-21 में 43.10 लाख ग्रामीण घरों में नल के पानी के कनेक्शन प्रदान करने के लिए जल जीवन मिशन को तेजी से लागू करने की योजना बनाई है।’’

मंत्रालय ने कहा, “प्रत्येक घर को नियमित और दीर्घकालिक आधार पर नल के पानी की आपूर्ति करने के लिए, केंद्र सरकार ने 2021-22 के लिए जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल को 6,998.97 करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center allocated about seven thousand crore rupees to West Bengal under Jal Jeevan Mission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे