बिहारः अपनी फेयरवेल पार्टी में SP पर चढ़ा जश्न का खुमार, दनादन दागी पिस्तौल से गोलियां

By रामदीप मिश्रा | Published: May 2, 2018 09:10 AM2018-05-02T09:10:37+5:302018-05-02T09:16:53+5:30

एसपी ने कोई एक या दो फायर नहीं किए बल्कि लगातार 10 राउंड फायर किए और मैग्जीन खाली होने के बाद ही सांस ली। इस दौरान जिलाधिकारी गाते रहे, लेकिन किसी ने भी एसपी को ऐसा करने से नहीं रोका।

Celebratory firing by Katihar SP Siddharth Mohan Jain during his farewell ceremony | बिहारः अपनी फेयरवेल पार्टी में SP पर चढ़ा जश्न का खुमार, दनादन दागी पिस्तौल से गोलियां

बिहारः अपनी फेयरवेल पार्टी में SP पर चढ़ा जश्न का खुमार, दनादन दागी पिस्तौल से गोलियां

पटना, 2 मईः बिहार के कटिहार जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह हवा में फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने यह फायरिंग मंगलवार को कटिहार के गोल्फ मैदान में आयोजित फेयरवेल पार्टी के मौके पर खुशी जाहिर करते हुए की। इस दौरान जिले के जिलाधिकारी भी मौजूद थे, जो उस गाना गा रहे थे। 

दरअसल, पूरा मामला यह है कि बिहार सरकार ने हाल ही में कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था, जिसमें कटिहार के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन का भी नाम शामिल था। उनका केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली तबादला किया गया था। साथ ही साथ कटिहार के जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र का भी तबादला हो गया था।



इन दोनों अधिकारियों के तबादले के बाद जूनियर अधिकारियों ने विदाई के लिए मंगलवार को फेयरवेल पार्टी रखी थी, जिसमें सभी जमकर मस्ती कर रहे थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...' गाते दिख रहे हैं कि अचानक मस्ती से झूम रहे एस पी को न जाने क्या हो गया और उन्होंने अपनी पिस्तौल से हवा में गोलियां दागना शुरू कर दिया।

एसपी ने कोई एक या दो फायर नहीं किए बल्कि लगातार 10 राउंड फायर किए और मैग्जीन खाली होने के बाद ही सांस ली। इस दौरान जिलाधिकारी गाते रहे, लेकिन किसी ने भी एसपी को ऐसा करने से नहीं रोका।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें

Web Title: Celebratory firing by Katihar SP Siddharth Mohan Jain during his farewell ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे