CBSE नए पैटर्न पर कर रही विचार, अब छात्र खुली बुक से देंगे परीक्षा, जानिए क्या है 'ओपन बुक' व्यवस्था

By आकाश चौरसिया | Published: February 22, 2024 05:02 PM2024-02-22T17:02:44+5:302024-02-22T17:13:43+5:30

CBSE यह सुविधा कक्षा 9 से लेकर 10 में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के लिए यह परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा कक्षा 11 और 12 में जीवविज्ञान, अंग्रेजी और गणित में भी सुविधा रहेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीडिया एवं जनसंपर्क की निदेशक रमा शर्मा ने इस बात को पुख्ता किया है। 

CBSE is considering new pattern now students will give test through open book know what is Open Book system | CBSE नए पैटर्न पर कर रही विचार, अब छात्र खुली बुक से देंगे परीक्षा, जानिए क्या है 'ओपन बुक' व्यवस्था

फाइल फोटो

HighlightsCBSE नए सत्र के लिए नया पैटर्न पर विचार कर रहा हैसीबीएसई कक्षा 9 से 12 के बच्चों को यह सुविधा दे सकता हैओपन बुक परीक्षा से छात्रों को मिलेगी ये लाभ

CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इन दिनों नए पैटर्न पर परीक्षा कराने की योजना बना रहा है। इसके तहत यह पैटर्न कक्षा 9 से 12 तक लागू हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने बताया कि इस पायलट प्रोग्राम के तहत ओपन-बुक एग्जाम के जरिए लाएगी। वहीं, यह सुविधा कक्षा 9 से लेकर 10 में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के लिए यह परीक्षा कराई जाएगी। इसके अलावा कक्षा 11 और 12 में जीवविज्ञान, अंग्रेजी और गणित में भी सुविधा रहेगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मीडिया एवं जनसंपर्क की निदेशक रमा शर्मा ने इस बात को पुख्ता किया है। 

रमा शर्मा ने कहा कि प्रिय दोस्तों ये सूचना सही है। यह निर्णय 2023 में आयोजित गवर्निंग बॉडी की बैठक में लिया गया है और जल्द ही पायलट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इससे जुड़ी बातों को जानने के लिए आप वेबसाइट पर जीबी मिनट्स (पाठ्यक्रम समिति मिनट्स) दिसंबर 2023 देख सकते हैं। जब पूछा गया कि क्या सीबीएसई कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए ओपन-बुक परीक्षाओं का सुझाव दे रहा है? उन्होंने कहा कि यह पायलट प्रोग्राम नवंबर-दिसंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। ओपन-बुक परीक्षाएं पिछले साल जारी नए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचे की सिफारिशों के अनुरूप होंगी। 

क्या है ओपन बुक परीक्षा?
ओपन बुक परीक्षा, एक ऐसा परीक्षा है जिसमें बच्चों को किताबों को बंद करके नहीं बल्कि किताब खोलकर परीक्षा देनी होगी। ओपन-बुक परीक्षा में छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने नोट्स, पाठ्यपुस्तकें या अन्य अध्ययन सामग्री ले जाने और उन्हें देखने की अनुमति होगी। यह परीक्षा छात्रों के ज्ञान का नहीं बल्कि छात्रों की विषयों की समझ का मूल्यांकन करने की एक नई पद्धति है। जो अभी तक बंद किताब प्रारूप के विपरीत, अब खुली किताब परीक्षाएं छात्रों को प्रश्नों का उत्तर देते समय स्टडी मैटिरियल, नोट्स और अन्य उपयोगी स्रोतों का संदर्भ लेने की अनुमति देती हैं।

Web Title: CBSE is considering new pattern now students will give test through open book know what is Open Book system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे