सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकडरी एजुकेशन ने साल 2020 में आयोजित होने वाली दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। यह परीक्षाएं अगले साल फरवरी-मार्च में होंगी। बोर्ड की डेट शीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 20 मार्च तक चलेगी।
डेट शीट में दी गई जानकारी के मुताबिक 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरु होकर 30 मार्च तक चलेगी। पिछले साल की तरह इस साल भी बोर्ड की परीक्षाएं एक महीने पहले यानी फरवरी में शुरू हो रही है।
सीबीएसई बोर्ड का यह कहना है कि इस साल समय से परीक्षाएं इसलिए हो रही हैं ताकि छात्रों को एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन लेने में दिक्कत न हो। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आफ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जा सकते हैं।