CBSE Board Exam datesheet 2024: कक्षा 10 और 12वीं की समय सारिणी में बदलाव, छात्र ऐसे करें चेक, इस वेबसाइट पर उपलब्ध

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 5, 2024 06:12 PM2024-01-05T18:12:42+5:302024-01-05T18:50:39+5:30

CBSE Board Exam datesheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख की घोषणा की।

CBSE Board Exam datesheet 2024 Central Board revises schedule of class 10th, 12th Timetable with new dates here at cbse-gov-in check changes in exam dates | CBSE Board Exam datesheet 2024: कक्षा 10 और 12वीं की समय सारिणी में बदलाव, छात्र ऐसे करें चेक, इस वेबसाइट पर उपलब्ध

सांकेतिक फोटो

Highlightsपरीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी।10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 मार्च को खत्म होंगी।12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो अप्रैल को समाप्त होंगी।

CBSE Board Exam datesheet 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संशोधित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट जारी की है। इससे पहले बोर्ड ने 12 दिसंबर 2023 को एक डेटशीट जारी की थी। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसई पर कक्षा 10 और 12 के लिए संशोधित समय सारिणी देख सकते हैं।

छात्र cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। कक्षा 10 के कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में नए शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं। कक्षा 10 की तिब्बती परीक्षा पहले 4 मार्च को होने वाली थी और इसे 23 फरवरी के लिए स्थगित कर दिया गया है। कक्षा 10 की खुदरा परीक्षा पहले निर्धारित की गई थी 16 फरवरी को होने वाला कार्यक्रम 28 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा कार्यक्रम में भी कुछ बदलाव किए हैं। सीबीएसई कक्षा 12 फैशन स्टडीज परीक्षा पहले 11 मार्च को होने वाली थी, जिसे 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी और 13 मार्च को समाप्त होंगी। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होंगी और 2 अप्रैल को समाप्त होंगी।

परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा, ‘‘परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय बोर्ड ने इस बात का ध्यान रखा है कि दो विषयों के बीच समय का पर्याप्त अंतर हो। बारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा कार्यक्रम तय करते समय जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखों को ध्यान में रखा गया है।’’

उन्होंने कहा कि व्यापक संख्या में विषय होने के चलते परीक्षा कार्यक्रम तैयार करते समय इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि दो अलग-अलग विषय चुनने वाले छात्रों की परीक्षा एक ही दिन नहीं पड़े। पंद्रह फरवरी को 10वीं कक्षा के लिए पांच विषयों - पेंटिंग, राई, गुरुंग, तमांग और शेरपा की परीक्षा होगी।

इसी तरह, 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा के पहले दिन चार विषयों - उद्यमिता, कोकबोरोक, पूंजी बाजार परिचालन और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक परीक्षा होगी। कक्षा 10 और 12 दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। बोर्ड परीक्षा सभी दिन सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होगी।

बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए संशोधित तिथि पत्रः ऐसे करें डाउनलोड-

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 10 या कक्षा 12 के लिए संशोधित डेटशीट लिंक के बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 पर क्लिक करें।

एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार अंतिम तिथियां देख सकते हैं।

पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अधिक संबंधित विवरण और अपडेट के लिए, उम्मीदवारों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट देखनी चाहिए।

English summary :
CBSE Board Exam datesheet 2024 Central Board revises schedule of class 10th, 12th Timetable with new dates here at cbse-gov-in check changes in exam dates


Web Title: CBSE Board Exam datesheet 2024 Central Board revises schedule of class 10th, 12th Timetable with new dates here at cbse-gov-in check changes in exam dates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे