CBSE 10th Result: सीबीएसई की 10वीं के नतीजे घोषित, 93.12% स्टूडेंट हुए पास, ऐसे चेक करें अपनी मार्कशीट

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2023 01:53 PM2023-05-12T13:53:57+5:302023-05-12T14:20:01+5:30

सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इससे पहले सीबीएसई ने आज ही 12वीं के रिजल्ट भी जारी किए थे। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।

CBSE 10th Result 2023 declared, 93.12% students passed, check your marksheet, cbse result direct link | CBSE 10th Result: सीबीएसई की 10वीं के नतीजे घोषित, 93.12% स्टूडेंट हुए पास, ऐसे चेक करें अपनी मार्कशीट

सीबीएसई के 10वीं के नतीजे घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। इससे पहले आज ही सुबह में बोर्ड ने 12वीं के भी रिजल्‍ट जारी किए थे। छात्र-छात्राएं सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे चेक कर सकते हैं। 10वीं में इस बार 93.12 प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं।

इस साल सीबीएसई 10वीं के पास प्रतिशत में पिछले बार के मुकाबले 1.28 फीसदी की गिरावट है। साल 2022 में पास प्रतिशत 94.40 प्रतिशत था। हालांकि कोविड से पहले के आकड़ों को देखें तो इस बार के रिजल्ट ज्यादा बेहतर हैं। साल 2019 में 91.10% स्टूडेंट पास हुए थे। इस बार यह 93 प्रतिशत से ज्यादा है।

CBSE 10th Result 2023: सीबीएसई की इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

स्टूडेंट CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाकर 10वीं सहित 12वीं के भी रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज कराना होगा। नतीजे cbse.nic.in, digilocker.gov.in या results.gov.in पर भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा DigiLocker और UMANG ऐप के जरिए भी छात्र अपने मार्कशीट हासिल कर सकते हैं। 12वीं की तरह सीबीएसई ने 10वीं के लिए भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है।

सीबीएसई के 12वीं के ऐसे रहे परिणाम

इससे पहले सीबीएसई ने 12वीं के रिजल्ट भी जारी किए। इसमें 87.33 प्रतिशत विद्यार्थियों ने इस बार सफलता हासिल की है जो पिछले साल के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है। पिछले साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 92.71 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे। हालांकि विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत कोविड-19 महामारी फैलने से पहले 2019 के 83.40 प्रतिशत से अधिक है। 

सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में 16.60 लाख से अधिक छात्र बैठे थे। त्रिवेंद्रम क्षेत्र में सबसे अधिक 99.91 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि प्रयागराज क्षेत्र में सबसे कम 78.05 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। 1.25 लाख से अधिक विद्यार्थियों को कम्पार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया है। 

Web Title: CBSE 10th Result 2023 declared, 93.12% students passed, check your marksheet, cbse result direct link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे