आलोक वर्मा की जासूसी कराने के आरोपों से IB का 'इनकार', 'CBI चीफ के घर के बाहर पकड़े गए चार लोग कर रहे थे रूटीन ड्यूटी'

By पल्लवी कुमारी | Published: October 25, 2018 01:10 PM2018-10-25T13:10:24+5:302018-10-25T13:11:19+5:30

CBI Vs CBI Alok Verma and Rakesh Asthana Bribery Case: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक  इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के चार लोगों के गिरफ्तार किए जाने पर एक सीनियर अधिकारी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हम सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की कोई जासूसी नहीं करा रहे थे।

CBI Vs CBI: IB Sources says IB units are deployed on patrol daily duty of outside of alok verma residence | आलोक वर्मा की जासूसी कराने के आरोपों से IB का 'इनकार', 'CBI चीफ के घर के बाहर पकड़े गए चार लोग कर रहे थे रूटीन ड्यूटी'

आलोक वर्मा की जासूसी कराने के आरोपों से IB का 'इनकार', 'CBI चीफ के घर के बाहर पकड़े गए चार लोग कर रहे थे रूटीन ड्यूटी'

सीबीआई बनाम सीबीआई विवाद के बीच छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई चीफ आलोक वर्मा के घर के पास से चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिए जाने पर  इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि हमारी टीम जासूसी नहीं बल्कि डेली रूटीन के लिए पेट्रोलिंग कर रही थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया और टाइम्स नाऊ के मुताबिक, आईबी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि वह हर दिन करने वाली डेली रूटीन को फॉलो कर रहे थे, जिसकी वजह से वह पेट्रोलिंग करने गए थे। हम कोई आलोक वर्मा की जासूसी नहीं कर रहे थे। आईबी(IB) के यूनिटों पर गश्त ड्यूटी पर तैनात किया जाता है और वे उच्च सुरक्षा वाले इलाके में रूटीन गश्त करते हैं।


उन्होंने बताया, आईबी(IB) यूनिट नियमित रूप से और नियमित रूप से राष्ट्रीय राजधानी के संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त करती है। कभी-कभी, यह स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के सहयोग से किया जाता है।

वहीं, इस मामले पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि नरेन्द्र मोदी सरकार जान कर सीबीआई चीफ आलोक वर्मा की आईबी(IB)  द्वारा जासूसी करा रहे हैं। 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये चारों लोग 14 अक्टूबर को देर रात आलोक वर्मा के घर के बाहर घूमते हुए दिख रहे थे। पुलिस के मुताबिक हिरासत में लिए गए चारों लोग सफेद रंग की कार में बैठकर आए थे। 


क्या है सीबीआई घूस विवाद मामाला

सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना पर बीफ़ कारोबारी मोईन क़ुरैशी समेत कई अन्य गंभीर मामलों के आरोपों में घूस लेने का केस दर्ज किया है। इसके बाद राकेश ने सीबीआई के नंबर एक अधिकारी आलोक वर्मा पर भी घूस का आरोप लगाया। 

इस पूरे मामले में केन्द्र सरकार ने दोनों अधिकारियों को छुट्टी पर भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने जांच के लिए नई टीम बना दी है। इस मामले पर पहले से जांच कर रहे अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। 

आलोक वर्मा ने छुट्टी पर भेजने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती 

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार(24 अक्टूबर) को सीबीआई निदेशक आलोक कुमार वर्मा की अर्जी पर सुनवाई करने पर सहमत हो गया। इसकी सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी। वर्मा ने खुद को छुट्टी पर भेजे जाने और सारे अधिकार वापस ले लिए जाने के केंद्र के फैसले को चुनौती दी है। 

वर्मा और एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच जारी विवाद के मद्देनजर केंद्र ने दोनों को छुट्टी पर भेज दिया था। आलोक वर्मा से सारे अधिकार वापस ले लिए हैं। 

English summary :
Central Bureau of Investigation: On the detention of four suspects near the house of CBI Chief Alok Verma, sent on leave after the CBI dispute, Intelligence Bureau (IB) gave clarification. IB said that our team was patrolling on daily routine and not snooping on CBI director Alok Verma.


Web Title: CBI Vs CBI: IB Sources says IB units are deployed on patrol daily duty of outside of alok verma residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे