PNB घोटाले के बाद एक और बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला आया सामने, CBI ने दर्ज किया केस

By रामदीप मिश्रा | Published: February 28, 2018 01:59 PM2018-02-28T13:59:35+5:302018-02-28T13:59:35+5:30

पंजाब नेशनल बैंक (पीएमबी) में हुए घोटाले के बाद यह तीसरा मौका है जब बड़ी धांधली सामने आई है। इस मामले में सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।

CBI registered a case of bank fraud worth Rs 515 crores against RP Infosystem | PNB घोटाले के बाद एक और बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला आया सामने, CBI ने दर्ज किया केस

PNB घोटाले के बाद एक और बैंक धोखाधड़ी का बड़ा मामला आया सामने, CBI ने दर्ज किया केस

नई दिल्ली, 28 फरवरीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएमबी) में हुए घोटाले के बाद बुधवार को एक और बैंक घोटाला सामने आया है। देश में पिछले करीब दो सप्ताह के बाद यह घोटाले का यह तीसरा मामला है। इस मामले में 515 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी हुई है, जिसको लेकर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आरपी इंफोससिस्टम और उसके निदेशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।



इससे पहले रोटोमैक पेन कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी लोन घोटाले के मामले में फंस चुके हैं। वह इस समय अपने बेटे राहुल कोठारी सहित 11 दिन के पुलिस रिमांड पर हैं। सीबीआई ने 22 फरवरी को रोटोमैक लोन घोटाले में विक्रम कोठारी और उनके बेटे राहुल कोठारी को गिरफ्तार किया था। कोठारी पिता-पुत्र पर 3,695 करोड़ रुपये के लोन के गबन का आरोप है। 

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि रोटोमैक पेन के मालिक विक्रम कोठारी, पत्नी साधना, बेटे राहुल और अन्य निदेशकों ने बैंक से लोन लिया और उसे दूसरे मद में खर्च किया। बाद में बैंक ने इस राशि को एनपीए में डाल दिया। इससे पहले कोठारी और उनके परिवार के भारत छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 

वहीं, सबसे बड़ा बैंकिंग सेक्टर का घोटाला पीएनबी का है। सोमवार (26 फरवरी) को हीरा व्यापारी नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी से संबंधित पीएनबी घोटाला मामले में और 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ था, जिसके बाद बैंक को लगी कुल चपत की रकम बढ़कर 12,600 करोड़ रुपये हो गई। 

सीबीआई ने 15 फरवरी को मेहुल चौकसी के खिलाफ ताजा एफआईआर दर्ज की थी। मेहुल चौकसी नीरव मोदी का मामा लगता है। मेहुल चौकसी से जुड़ी तीन कंपनियों पर पीएनबी को 143 एलओयूकी मदद से 4886.72 करोड़ रुपये चूना लगाने का आरोप है। सीबीआई ने 31 जनवरी को नीरव मोदी एवं अन्य के खिलाफ आठ एलओयू के जरिए 280.70 करोड़ रुपये की जालसाजी का आरोप लगाया है। नीरव मोदी और मेहुल चौकसी पहले ही देश छोड़ चुके हैं। दोनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की जा चुकी है।

Web Title: CBI registered a case of bank fraud worth Rs 515 crores against RP Infosystem

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे