पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा, कोयला घोटाला मामले में हुई कार्रवाई

By आजाद खान | Published: September 7, 2022 09:55 AM2022-09-07T09:55:21+5:302022-09-07T10:24:42+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले कोयला घोटाला में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के साथ कई लोगों के से कई बार पूछताछ हो चुकी है।

CBI raids West Bengal Law Minister Malay Ghatak's residence action taken in coal scam case | पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के आवास पर सीबीआई ने मारा छापा, कोयला घोटाला मामले में हुई कार्रवाई

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के यहां छापा मारा है। यह छापेमारी कुल पांच जगहों पर चल रही है जिसमें चार कोलकाता और एक आसनसोल में हो रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने कई बार मंत्री को समन किया था पर वे एजेंसी के सामने पेश नहीं पहुंचे थे।

CBI: पश्चिम बंगाल के कानून और श्रम मंत्री मलय घटक के यहां सीबीआई ने छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कोयला घोटाला मामले को लेकर हुई है। 
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की एक टीम मंत्री के आसनसोल वाले घर पर छापा मारी है। यह छापेमारी अभी भी चल रही है। 

आपको बता दें कि इस मामले में ईडी पहले से एक्शन में है और वह भी बीच-बीच में छापा मारती रहती है। कोयला घोटाले मामले में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पहले से ही ईडी के निशाने पर है और उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी हो चुकी है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, सीबीआई द्वारा मंत्री मलय घटक के यहां अभी भी चल रही है। पश्चिम बंगाल में यह छापेमारी पांच जगहों पर चल रही है। सीबीआई की यह छापेमारी कोलकाता में चार और आसनसोल में एक जगह पर चल रही है। 

बताया जा रहा कोयला घोटाले में सीबीआई ने मंत्री मलय घटक को कई बार समन जारी किया था, लेकिन वे एक बार भी सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। ऐसे में सीबीआई ने बुधवार को उनके ठिकानों पर छापा मारा है। 

क्या है सीबीआई का आरोप

आपको बता दें कि आसनसोल के निकट कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाके में ईस्टर्न कोल फील्ड्स को लीज पर दी गई थी। आरोप है कि लीज पर दी गई खदानों में कोयले का अवैध खनन किया गया है। ऐसे में सीबीआई द्वारा इस अवैध खनन को लेकर यह दावा किया गया है कि करीब 1300 करोड़ के लेने-देन हुए है। 

सीबीआई का यह भी कहना है कि इसमें ज्यादा से ज्यादा पैसा राज्य के प्रभावशाली लोगों के पास है। यही नहीं जांच के दौरान सीबीआई ने यह भी खुलासा किया है कि इस मामले में हलावा का इस्तेमाल कर राज्य के प्रभावशाली लोगों के पैसे विदेशी बैंक के खातों में जमा किया गया है। 
 

Web Title: CBI raids West Bengal Law Minister Malay Ghatak's residence action taken in coal scam case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे