CBI Raids: 'मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा', सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक का ट्वीट

By धीरज मिश्रा | Published: February 22, 2024 12:57 PM2024-02-22T12:57:26+5:302024-02-22T13:02:45+5:30

CBI Raids: घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की। उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।

CBI raids Satya Pal Malik HOUSE IN Delhi REACTS TWEET | CBI Raids: 'मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा', सीबीआई की छापेमारी पर सत्यपाल मलिक का ट्वीट

Photo credit twitter

Highlightsपूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर सीबीआई की रेडसत्यपाल मलिक ने कहा पिछले 3-4 दिनों से मैं बिमार हूंमेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा

CBI Raids: घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा है कि मैंने भ्रष्टाचार में शामिल जिन व्यक्तियों की शिकायत की। उन व्यक्तियों की जांच ना करके मेरे आवास पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई है। मेरे पास 4-5 कुर्ते पायजामे के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। तानाशाह सरकारी एजेंसियों का ग़लत दुरुपयोग करके मुझे डराने की कोशिश कर रहा है।

लेकिन मैं किसान का बेटा हूं, ना में डरूंगा, ना झुकूंगा- मलिक ने आगे कहा कि पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं ओर अस्पताल में भर्ती हूं। जिसके बावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं।

मेरे ड्राईवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं।

में किसानों के साथ हूं। बताते चले कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर गुरुवार को सीबीआई की टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची। सीबीआई के अधिकारियों ने इस दौरान उनके घर पर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। यही वजह है कि अपने घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने से सत्यपाल मलिक भड़क गए हैं।

कौन है सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर के पूर्व गवर्नर रहे सत्यपाल मलिक 77 साल के हैं। उनका राजनीति में सफर एक बार विधायक और एक बार सांसद तक का रहा। इसके बाद वह मोदी सरकार में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल बनाए गए। उनके रहते ही सरकार ने यहां से धारा 370 हटाई।

वह बिहार, गोवा, मेघालय में राज्यपाल रह चुके हैं। हालांकि, जब बीजेपी से मनमुटाव की खबरें आई तो उन्होंने बीजेपी का घेराव किया। मलिक लगातार बीजेपी पर हमला बोलते हैं। जंतर-मंतर पर जब पहलवानों ने धरना प्रदर्शन किया तो मलिक वहां समर्थन देने पहुंचे थे।

Web Title: CBI raids Satya Pal Malik HOUSE IN Delhi REACTS TWEET

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे