बिहार: CBI ने औरंगाबाद डीएम के आवास पर अचानक मारा छापा, मचा हड़कंप

By रामदीप मिश्रा | Published: February 23, 2018 02:25 PM2018-02-23T14:25:58+5:302018-02-23T14:29:24+5:30

औरंगाबाद डीएम आवास पर करीब 12 सदस्यीय टीम ने यहां छापेमारी की। सभी कर्मियों को घर से बाहर करते हुए अंदर के कमरों में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

CBI raids premises of Aurangabad DM over corruption charges | बिहार: CBI ने औरंगाबाद डीएम के आवास पर अचानक मारा छापा, मचा हड़कंप

बिहार: CBI ने औरंगाबाद डीएम के आवास पर अचानक मारा छापा, मचा हड़कंप

पटना, 23 फरवरीः केंद्रीय जांच ब्यू्रो (सीबीआई) ने शुक्रवार को औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल तनुज के आवास सहित उनके छह ठिकानों पर छापेमारी की और तलाशी ली गई है। यह तलाशी डीएम आवास का मुख्य द्वार बंद कर ली गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि सीबीआई ने किस संबंध में उनके आवास पर छापेमारी की है। 

स्थानीय मीडिया की मानें तो बताया जा रहा है कि एनटीपीसी के जमीन में  हेराफेरी और कार्यपालक सहायक की बहाली में धांधली को लेकर हो सकती है। यह छापेमारी सीबीआई के पुलिस निरीक्षक राजेश रंजन नेतृत्व की गई है, जिसके बाद हड़कंप मच गया। 

बताया जा रहा है कि करीब 12 सदस्यीय टीम ने यहां छापेमारी की। सभी कर्मियों को घर से बाहर करते हुए अंदर के कमरों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान छापेमारी करने पहुंची टीम को विरोध झेलना पड़ा। दरअसल, जैसे ही डीएम आवास पर सीबीआई पहुंची और मुख्य दरवाजा बंद करने लगी वैसे ही यहां मौजूद चपरासियों ने इसका विरोध किया। हालांकि टीम ने परिचय देकर जांच शुरू कर दी।

डीएम आवास से बाहर निकलने के बाद सीबीआई अधिकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया और कहा कि इस मामले में स्पोक्सपर्सन ही कुछ बता सकते हैं। वहीं उन्होंने छापेमारी की पुष्टि कर दी। 

Web Title: CBI raids premises of Aurangabad DM over corruption charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे