देशमुख के खिलाफ आरोप के मामले में सीबीआई ने मुंबई के बार मालिक से की पूछताछ

By भाषा | Published: April 9, 2021 11:53 PM2021-04-09T23:53:43+5:302021-04-09T23:53:43+5:30

CBI quizzes Mumbai bar owner in case of charges against Deshmukh | देशमुख के खिलाफ आरोप के मामले में सीबीआई ने मुंबई के बार मालिक से की पूछताछ

देशमुख के खिलाफ आरोप के मामले में सीबीआई ने मुंबई के बार मालिक से की पूछताछ

मुंबई, नौ अप्रैल केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के मामले में शहर के एक बार के मालिक का बयान दर्ज किया।

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘देशमुख के खिलाफ आरंभिक जांच कर रही सीबीआई की एक टीम ने बार के मालिक महेश शेट्टी का बयान दर्ज किया।’’

सूत्रों के मुताबिक शेट्टी ‘लव बर्ड’ आर्केस्ट्रा बार के मालिक हैं और उन्होंने निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे से इस साल तीन मार्च को कथित तौर पर मुलाकात की थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान सीबीआई की टीम ने शेट्टी से मुलाकात करने का मकसद पूछा।

भयंदर इलाके में एक साप्ताहिक पत्रिका के पत्रकार की हत्या के मामले में शेट्टी को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि मामले में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने वाजे का बयान दर्ज किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI quizzes Mumbai bar owner in case of charges against Deshmukh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे