सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के दो पुलिसकर्मियों से पूछताछ की

By भाषा | Published: January 22, 2021 11:52 PM2021-01-22T23:52:37+5:302021-01-22T23:52:37+5:30

CBI questioned two West Bengal policemen in cattle smuggling case | सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के दो पुलिसकर्मियों से पूछताछ की

सीबीआई ने मवेशियों की तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के दो पुलिसकर्मियों से पूछताछ की

कोलकाता, 22 जनवरी केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी के मामले में राज्य के दो पुलिसकर्मियों से शुक्रवार को पूछताछ की।

एक अधिकारी ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने निरीक्षक सैकत राय और उप-निरीक्षक विप्लव करमाकर से पूछताछ की।

एजेंसी ने राज्य में भारत-बांग्लादेश सीमा पर चल रहे तस्करी गिरोह के कथित सरगना इनामुल हक को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था। आरोप है कि तस्कर अपने अवैध कारोबार को चलाने के लिये बीएसएफ और सीमा शुल्क अधिकारियों को रिश्वत दे रहे थे।

सीबीआई ने इस मामले में 36 बीएसएफ बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार को भी गिरफ्तार किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI questioned two West Bengal policemen in cattle smuggling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे