CBI प्रमुख की तलाश तेज, 1 फरवरी को आर.के. शुक्ला होंगे सेवानिवृत, राकेश अस्थाना और वाई.सी मोदी के दावे सबसे मजबूत

By हरीश गुप्ता | Published: January 19, 2021 08:41 AM2021-01-19T08:41:39+5:302021-01-19T08:55:09+5:30

सीबीआई प्रमुख आर.के. शुक्ला 1 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि किसी नाम पर तत्काल सहमति नहीं बन पाने की दशा में उनके कार्यकाल को बढ़ाया भी जा सकता है।

cbi new chief search Rakesh Asthana and YC Modi name in list as R.K. Shukla to be retired | CBI प्रमुख की तलाश तेज, 1 फरवरी को आर.के. शुक्ला होंगे सेवानिवृत, राकेश अस्थाना और वाई.सी मोदी के दावे सबसे मजबूत

नए सीबीआई प्रमुख की हो रही है तलाश (फाइल फोटो)

Highlightsसीबीआई प्रमुख आर.के. शुक्ला 1 फरवरी को हो रहे हैं सेवानिवृत, 2019 में हुई थी पद पर नियुक्तिसीबीआई प्रमुख के लिए 12 नाम चर्चा में, राकेश अस्थाना और वाई.सी मोदी की सबसे ज्यादा चर्चाकेशव कुमार का भी नाम चर्चा में, वे इस समय गुजरात के एसीबी प्रमुख हैं

एक फरवरी को सेवानिवृत होने जा रहे सीबीआई प्रमुख आर.के. शुक्ला के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू हो चुकी है। पहली छंटाई में जो 12 नाम उभरकर सामने आए हैं, उनमें राकेश अस्थाना और डॉ. वाई. सी. मोदी के दावे मजबूत माने जा रहे हैं। अस्थाना इस समय डीजी बीएसएफ और एनसीबी हैं जबकि मोदी एनआईए के महानिदेशक हैं। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई नामों पर चर्चा के बाद छंटाई करते हुए कार्मिक विभाग ने 12 लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं। उल्लेखनीय है कि यह विभाग प्रधानमंत्री के अधीन काम करता है।

अस्थाना का ताल्लुक आईपीएस के गुजरात कैडर (1984) जबकि मोदी इसी वर्ष के असम-मेघालय कैडर के हैं। 2002 के गुजरात दंगों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय ने जो विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया था, मोदी उसका हिस्सा थे। 

गहन जांच के बाद एसआईटी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट दी थी। 2015-17 के दौरान सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक रहने के बाद वाई.सी. मोदी 2017 से एनआईए के महानिदेशक पद पर हैं।

केशव कुमार का नाम भी है चर्चा में

सूची में मौजूद अन्य लोगों में से एक केशव कुमार इस वक्त गुजरात के एसीबी प्रमुख हैं। सीबीआई की फॉरेंसिक यूनिट में काम कर चुके केशव कुमार के नामों की और छंटाई के बाद भी अंतिम होड़ में बने रहने के आसार हैं।

उल्लेखनीय है कि सीबीआई प्रमुख का चयन एक तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय समिति द्वारा किया जाता है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति में प्रधान न्यायाधीश (न्यायमूर्ति ए.एस.बोबडे) और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष (अधीर रंजन चौधरी) भी शामिल होते हैं।

साल 2019 में जब सीबीआई आलोक वर्मा और राकेश शर्मा के बीच झड़प से परेशानी में थी तब आर.के. शुक्ला की नियुक्ति ने सभी को चौंका दिया था। कार्मिक और प्रशासन विभाग के एक सूत्र के अनुसार किसी और नाम पर तत्काल सहमति नहीं बन पाने की दशा में शुक्ला के कार्यकाल में बढ़ोत्तरी की संभावना को भी नहीं नकारा जा सकता है।
 

Web Title: cbi new chief search Rakesh Asthana and YC Modi name in list as R.K. Shukla to be retired

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे