19 राज्यों में 110 जगहों पर CBI की छापेमारी, भ्रष्टाचार और हथियारों की तस्करी का आरोप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 9, 2019 01:00 PM2019-07-09T13:00:21+5:302019-07-09T13:00:21+5:30

सीबीआई की इसे सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले बैंकों में घोटाले से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए थे। विभिन्न बैंकों में 1939 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी हुई है।

CBI is today conducting searches at around 110 places across 19 States/ | 19 राज्यों में 110 जगहों पर CBI की छापेमारी, भ्रष्टाचार और हथियारों की तस्करी का आरोप

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है।

सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कदाचार और हथियारों की तस्करी के आरोप में देश  19 राज्यों में करीब 110 स्थानों पर छापेमारी की है। 110 स्थानों पर छापेमारी सीबीआई ने 30 मामलों में की है। छापेमारी आज (9 जुलाई) सुबह से हुई है। 

सीबीआई की इसे सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले बैंकों में घोटाले से जुड़े 17 मामले दर्ज किए गए थे। विभिन्न बैंकों में 1939 हजार करोड़ रुपये की जालसाजी हुई है। सीबीआई ने ये छापेमारी दिल्ली, भरतपुर, मुंबई, चंडीगढ़, जम्मू, श्रीनगर, पुणे, जयपुर, गोवा, कानपुर, रायपुर, हाईड्रो, मदुरै, कोलकाता, राउरकेला, रांची, बोकारो और लखनऊ और अन्य स्थानों में यूपी, उत्तराखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश ,पंजाब, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कटक, बिहार की है। 
 

सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक, ब्योरे का इंतजार है क्योंकि छापेमारी अभियान अभी जारी है और दिन में उसका विस्तार किया जा सकता है। सीबीआई एक हफ्ते में यह दूसरी बार सघन अभियान चला रही है। ऐसा ही अभियान मंगलवार को बैंकिंग धोखाधड़ी के आरोपियों के खिलाफ चलाया गया था। 

Web Title: CBI is today conducting searches at around 110 places across 19 States/

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBIसीबीआई