दाभोलकर हत्याकांड: CBI को मिली 'दूसरे शूटर' की हिरासत

By भाषा | Published: September 4, 2018 05:13 AM2018-09-04T05:13:21+5:302018-09-04T05:13:21+5:30

कालास्कर को पिछले महीने महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

CBI gets custody of second shooter in Dabholkar case | दाभोलकर हत्याकांड: CBI को मिली 'दूसरे शूटर' की हिरासत

दाभोलकर हत्याकांड: CBI को मिली 'दूसरे शूटर' की हिरासत

मुंबई, 04 सितंबर: मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को हथियार बरामद होने के मामले के आरोपी शरद कालास्कर को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई अंधविश्वास के खिलाफ अलख जगाने वाले नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में उसकी कथित भूमिका की सीबीआई जांच कर रही है।

कालास्कर को पिछले महीने महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।

कालास्कर और तीन अन्य आरोपियों को हथियार बरामदगी मामले में उनकी पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद पंडाल्कर के समक्ष पेश किया गया।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर आवेदन पर न्यायाधीश ने दाभोलकर हत्या मामले में कालास्कर को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। सीबीआई ने इस आधार पर कालास्कर की रिमांड मांगी थी कि दाभोलकर हत्या मामले में उसकी कथित भूमिका का पता लगाने के लिये उससे हिरासत में पूछताछ की जरूरत है।

सीबीआई ने अपने आवेदन में कहा था कि एजेंसी को सचिन आंदुरे के साथ उसके संबंधों का पता लगाने की आवश्यकता है। आंदुरे कथित तौर पर मुख्य शूटर था, जिसे पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था।

सीबीआई ने कहा कि आंदुरे से पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि कालास्कर दूसरा शूटर था और उसने दाभोलकर पर दो गोलियां चलाई थीं। 67 वर्षीय अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता की दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह पुणे में 20 अगस्त 2013 को सुबह की सैर पर निकले थे।

Web Title: CBI gets custody of second shooter in Dabholkar case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे