लाइव न्यूज़ :

CBI मामले पर SC के आदेश का सरकार और कांग्रेस ने किया स्वागत, दो हफ्ते में पूरी होगी CVC जांच

By भाषा | Updated: October 27, 2018 01:38 IST

कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक को अवैध तरीके से हटाए जाने की बात कही।

Open in App

कांग्रेस और केंद्र सरकार ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ सीवीसी जांच दो हफ्ते के अंदर पूरी करने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया।  सरकार ने सीबीआई में वर्मा और एजेंसी के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच अंदरूनी कलह बढ़ने पर दोनों अधिकारियों को मंगलवार रात छुट्टी पर भेज दिया था।

कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय के आदेश की सराहना करते हुए सरकार पर दबाव बढ़ाने की कोशिश की। पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीबीआई निदेशक को अवैध तरीके से हटाए जाने की बात कही। उन्होंने सरकार के इस कदम के खिलाफ दिल्ली में एक विरोध मार्च का नेतृत्व किया। उन्होंने वर्मा को बहाल करने की मांग भी की। राहुल ने पार्टी के कई नेताओं के साथ अपनी गिरफ्तारी भी दी। 

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को केन्द्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को निर्देश दिया कि वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच दो सप्ताह के अंदर पूरी की जाये। शीर्ष न्यायालय ने जांच की निगरानी के लिए उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ए के पटनायक को नियुक्त किया। साथ ही, न्यायालय ने सीबीआई के अंतरिम प्रमुख एम नागेश्वर राव को कोई नीतिगत फैसला करने या कोई बड़ा फैसले करने से भी रोक दिया है। 

शीर्ष न्यायालय ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 12 नवंबर तय की है। 

दरअसल, वर्मा ने अपने अधिकारों से वंचित किए जाने के सरकार के कदम को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि सरकार का किसी व्यक्ति का समर्थन करने या विरोध करने में कोई रूचि नहीं है और यह जांच एजेंसी की सिर्फ संस्थागत अक्षुण्णता को कायम रखना चाहती है। 

उन्होंने कहा कि वर्मा के खिलाफ आरोपों की जांच दो हफ्ते के अंदर पूरी करने के लिए सीवीवी को निर्देश दिया जाना एक ‘‘सकारात्मक घटनाक्रम’’ है।

जेटली ने कहा कि हालिया घटनाक्रम ने सीबीआई की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाया है। निष्पक्षता के हित में सीवीसी ने यह आदेश जारी किया था कि सीबीआई के दोनों शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ जांच लंबित रहने तक उन्हें अवश्य हटा दिया जाए। 

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी न्यायालय के आदेश की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में सच कायम रहा।’’ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप का स्वागत किया। उन्होंने ट्वीट किया कि आशा करता हूं कि राष्ट्र हित में सीबीआई की संस्थागत अक्षण्णुता कायम रखी जाएगी। 

 

टॅग्स :सीबीआईआलोक वर्मासुप्रीम कोर्टकांग्रेसभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी