जीएसटी निरीक्षक और बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक को रिश्वतखोरी में CBI ने किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 24, 2019 06:44 IST2019-09-24T06:44:23+5:302019-09-24T06:44:23+5:30
सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘ सीबीआई ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50,000 रूपये मांगते हुए एवं रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

प्रतीकात्मक फोटो
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने धनबाद में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) विभाग के निरीक्षक को किसी लंबित जांच का निरस्तारण करने के लिए कथित रूप से 50,000 रूपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि सीजीएसटी के निरीक्षक जीतन दास ने शिकायतकर्ता के पक्ष में जांच का निस्तारण करने के लिए कथित रूप से दो लाख रूपये मांगे थे।
आपसी बातचीत में उस राशि को घटाकर एक लाख रूपये किया गया और 50,000 रूपये दास को भुगतान की गयी पहली किस्त थी। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने कहा, ‘‘ सीबीआई ने जाल बिछाया और उसे रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 50,000 रूपये मांगते हुए एवं रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के आवास और कार्यालय की तलाशी ली गयी जहां से अभियोजन योग्य दस्तावेज मिले।’’
गौड़ ने बताया कि एक अलग मामले में देहरादून में बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक जुनैद खान को शिकायतकर्ता के लंबित बिल मंजूर करने के लिए उससे 50,000 रूपये रिश्वत लेने को लेकर गिरफ्तार किया गया। खान को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।