सीबीआई ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अशोक सैकिया को कर्ज न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: November 7, 2021 21:39 IST2021-11-07T21:39:33+5:302021-11-07T21:39:33+5:30

CBI arrests former Assam CM's son Ashok Saikia for non-payment of loan | सीबीआई ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अशोक सैकिया को कर्ज न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया

सीबीआई ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे अशोक सैकिया को कर्ज न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, सात नवंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के बेटे अशोक सैकिया को करीब नौ लाख का कर्ज कथित तौर पर न चुकाने के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी 25 साल पुराने मामले में हुई है।

उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई बार-बार तलब किए जाने के बावजूद उसके अदालत में पेश न होने के कारण गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के बाद की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की गुवाहाटी टीम द्वारा अशोक सैकिया से पूछताछ की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

इस बारे में पूछे जाने पर उनके बड़े भाई एवं असम विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अशोक सैकिया को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम आज शाम अपने साथ ले गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI arrests former Assam CM's son Ashok Saikia for non-payment of loan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे