मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता के भाई को तलब किया
By भाषा | Updated: March 9, 2021 17:56 IST2021-03-09T17:56:20+5:302021-03-09T17:56:20+5:30

मवेशी तस्करी मामला : सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता के भाई को तलब किया
कोलकाता, नौ मार्च केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मवेशी तस्करी मामले में तृणमूल कांग्रेस के नेता बिनय मिश्रा के भाई को एक और समन भेजा है। अधिकारियों ने मंगलवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि मिश्रा के भाई को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
सीबीआई ने पिछले महीने मवेशी तस्करी मामले में दाखिल अपने पूरक आरोप पत्र में मिश्रा का नाम सह-आरोपी के तौर पर शामिल किया।
मिश्रा को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का करीबी माना जाता है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सीबीआई की विशेष अदालत में दाखिल आरोपपत्र में एजेंसी ने कहा था कि मिश्रा फरार हैं।
सीबीआई ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी तस्करी गिरोह संचालित करने में कथित संलिप्तता के लिए 18 फरवरी को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट सतीश कुमार तथा छह अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी जांच में शामिल नहीं हुए मिश्रा के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने के लिए इंटरपोल का रुख करने पर विचार कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।