हरियाणा में रेल की पटरी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर मामले दर्ज
By भाषा | Updated: October 19, 2021 18:46 IST2021-10-19T18:46:32+5:302021-10-19T18:46:32+5:30

हरियाणा में रेल की पटरी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने वालों पर मामले दर्ज
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर हरियाणा में सोमवार को किसानों द्वारा छह घंटे तक रेल की पटरी पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए कई लोगों के विरुद्ध मामले दर्ज किये गए हैं। रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि रेलवे सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारियों के विरुद्ध मामले दर्ज किये।
अधिकारियों ने कहा कि रेलवे अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामले दर्ज किये गए हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर आरोपी अज्ञात हैं। राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने फोन पर बताया कि सोनीपत में किसान यूनियन के चार नेताओं समेत 100 से 120 प्रदर्शनकारियों पर मामले दर्ज किये गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकी में जिन अन्य लोगों पर आरोप हैं, वे अज्ञात और अनाम हैं। आरपीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि अंबाला में भी एक मामला दर्ज किया गया है।
लखीमपुर खीरी हिंसा के संबंध में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा के छह घंटे के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत हरियाणा और देश के अन्य भागों में किसानों ने प्रदर्शन किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।