जेएनयू प्रोफेसर के भाषण को लेकर उत्कल विश्वविद्यालय में तनाव, मामला दर्ज, दावा- छात्र और फोरम के संयोजक के बीच हुई मारपीट
By भाषा | Published: February 13, 2023 07:09 AM2023-02-13T07:09:30+5:302023-02-13T07:25:10+5:30
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, दर्शकों में से कुछ लोग जिनमें ज्यादातर छात्र थे, ने मजूमदार के भाषण पर खुले तौर पर आपत्ति जताई जिसके कारण उनके और सिटीजन फोरम के संयोजक, प्रदीप्ता नायक के बीच बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपशब्द कहने के अलावा कथित तौर पर उनसे मारपीट भी की थी।

फोटो सोर्स: https://utkaluniversity.ac.in
भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में रविवार को उत्कल विश्वविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी के दौरान आयोजकों एवं कार्यक्रम में दिए गए भाषण का विरोध कर रहे दर्शकों के बीच तनाव व्याप्त हो गया है। संस्थान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
घटना के तुरंत बाद दोनों पक्षों ने शहीद नगर थाने में अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है। एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने शिकायतों की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले में जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला
समस्या तब उत्पन्न हुई जब जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के प्रोफेसर सुरजीत मजूमदार के भाषण को कुछ छात्रों ने अस्वीकार कर दिया, जो कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से संबद्ध थे। इसके कारण ओडिशा स्थित सिटिजन फोरम द्वारा आयोजित सेमीनार को बीच में ही रोकना पड़ा।
विवाद के कारण छात्र और फोरम के संयोजक के बीच कथित तौर पर हुई मारपीट
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, दर्शकों में से कुछ लोग जिनमें ज्यादातर छात्र थे, ने मजूमदार के भाषण पर खुले तौर पर आपत्ति जताई जिसके कारण उनके और सिटीजन फोरम के संयोजक, प्रदीप्ता नायक के बीच बहस हुई थी। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपशब्द कहने के अलावा कथित तौर पर उनसे मारपीट भी की थी।