पंजाब के मुख्यमंत्री को 'जान से मारने' की धमकी के प्रकरण में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: January 2, 2021 17:10 IST2021-01-02T17:10:26+5:302021-01-02T17:10:26+5:30

Case registered for threatening to kill the Chief Minister of Punjab | पंजाब के मुख्यमंत्री को 'जान से मारने' की धमकी के प्रकरण में मामला दर्ज

पंजाब के मुख्यमंत्री को 'जान से मारने' की धमकी के प्रकरण में मामला दर्ज

मोहाली, दो जनवरी पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को ''जान से मारने'' की धमकी देने वाले पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-66/67 के चौराहे के निकट लगे गाइड मैप पर यह पोस्टर चिपकाया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री को मारने वाले को 10 लाख डॉलर का इनाम देने की पेशकश की गई थी।

उन्होंने बताया कि पोस्टर पर एक ईमेल आईडी भी लिखी हुई मिली है। इस मामले में जांच जारी है और पोस्टर वाले स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में फेज-11 पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस ने मामले से संबंधित अधिक जानकारी देने से इंकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered for threatening to kill the Chief Minister of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे