हैदराबाद में टीआरएस के विधायक और भाजपा पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 15, 2021 21:56 IST2021-08-15T21:56:50+5:302021-08-15T21:56:50+5:30

Case registered against TRS MLA and BJP councilor in Hyderabad | हैदराबाद में टीआरएस के विधायक और भाजपा पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज

हैदराबाद में टीआरएस के विधायक और भाजपा पार्षद के विरुद्ध मामला दर्ज

हैदराबाद, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रविवार को यहां तिरंगा फहराने के दौरान सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद टीआरएस के एक विधायक और भाजपा के एक पार्षद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भाजपा पार्षद वी श्रवण द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया कि मलकाजगिरी से टीआरएस के विधायक एम. हनुमंत राव और उनके साथियों ने उन्हें अपशब्द कहे और उन पर हमला किया, जिससे वह घायल हो गए। पार्षद ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं पर भी हमला किया गया।

श्रवण ने कहा कि भाजपा के एक नेता ने विधायक पर कुछ टिप्पणी की जिसके बाद उनपर हमला किया गया। टीआरएस के सदस्यों ने अपनी शिकायत में भाजपा पार्षद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर अपशब्द कहने और हमला करने का आरोप लगाया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों दलों के कुछ नेताओं के बीच बहस हुई और उन्होंने एक दूसरे के साथ धक्कामुक्की की। उन्होंने कहा कि विधायक और पार्षद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against TRS MLA and BJP councilor in Hyderabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे