नागपुर के पुलिसकर्मी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज

By भाषा | Updated: March 29, 2021 00:54 IST2021-03-29T00:54:22+5:302021-03-29T00:54:22+5:30

Case registered against Nagpur policeman for extortion | नागपुर के पुलिसकर्मी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज

नागपुर के पुलिसकर्मी के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज

नागपुर, 28 मार्च नागपुर के एक वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के खिलाफ अदालत के आदेश के आधार पर जबरन वसूली के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ निरीक्षक विनोद चौधरी और एक अन्य नागरिक के खिलाफ जेएमएफसी अदालत के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। उक्त नागरिक की पहचान मोहम्मद अशफाक अली के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘शिकायत के अनुसार, उधार देने वाले एक साहूकार ने अली को मकान बनाने के लिए 10 लाख रुपये उधार दिए थे। हालांकि, बाद में अली ने पैसा लौटाने के बजाय धन उधार देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। धन उधार देने वाले को अपराध शाखा में बुलाया गया जहां चौधरी तैनात थे। चौधरी ने उधार देने वाले के साथ मारपीट की और पैसे की मांग की।’’

अदालत ने लकड़गंज थाने को चौधरी और अली के खिलाफ जबरन वसूली, आपराधिक धमकी आदि का मामला दर्ज करने का आदेश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against Nagpur policeman for extortion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे