बारिश के लिए बालिकाओं को निर्वस्त्र घुमाने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 10, 2021 15:19 IST2021-09-10T15:19:47+5:302021-09-10T15:19:47+5:30

Case registered against eight people for taking girls naked for rain | बारिश के लिए बालिकाओं को निर्वस्त्र घुमाने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बारिश के लिए बालिकाओं को निर्वस्त्र घुमाने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

दमोह (मप्र), 10 सितंबर मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक गांव में बारिश के देवता को खुश करने के लिए अंधविश्वास के चलते नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र करके घुमाने की घटना के संबंध में छह महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को दमोह जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर जबेरा थाना क्षेत्र के बनिया गांव में नाबालिग लड़कियों को निर्वस्त्र घुमाने और घटना का वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) डी आर तेनिवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपियों के खिलाफ ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण’ (पॉक्सो) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दमोह के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पुलिस ने कहा कि बनिया गांव और आसपास के इलाके सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं और स्थानीय लोगों का मानना है कि यह अनुष्ठान बारिश के देवता को प्रसन्न करेगा और इलाके में बारिश होगी।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने नोटिस भेजकर दस दिनों के अंदर दमोह जिला प्रशासन से मामले में रिपोर्ट मांगी है।

उन्होंने बताया कि दमोह प्रशासन ने अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against eight people for taking girls naked for rain

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे