नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो प्रसारित होने पर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: October 10, 2021 05:41 PM2021-10-10T17:41:53+5:302021-10-10T17:41:53+5:30

Case registered against doctor for broadcasting video of molesting minor teenager | नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो प्रसारित होने पर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

नाबालिग किशोरी से छेड़छाड़ का वीडियो प्रसारित होने पर चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज

भदोही (उत्तर प्रदेश), 10 अक्टूबर मेडिकल जांच के नामपर चिकित्सक द्वारा नाबालिग किशोरी के साथ छेड़खानी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने रविवार को बताया कि चिकित्सक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि शहर कोतवाली इलाके के रामरायपुर स्थित पार्वती अस्पताल के संचालक डॉक्टर एच. के. चौहान ने तीन दिन पहले इलाज के लिए आयी एक नाबालिग किशोरी के साथ बंद केबिन में अश्लील हरकत की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद किशोरी के परिजनों ने मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि चौहान के खिलाफ धारा 354 क (यौन उत्पीड़न से संबंधित कृत्‍य) और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और फरार डॉक्टर की गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार चक ने बताया कि अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against doctor for broadcasting video of molesting minor teenager

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे