कारोबारी के खिलाफ ठाकरे के काफिले में घुसकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

By भाषा | Published: September 14, 2021 02:36 PM2021-09-14T14:36:46+5:302021-09-14T14:36:46+5:30

Case registered against businessman for negligent driving by entering Thackeray's convoy | कारोबारी के खिलाफ ठाकरे के काफिले में घुसकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

कारोबारी के खिलाफ ठाकरे के काफिले में घुसकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज

मंबई, 14 सितंबर मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के काफिले में प्रवेश करने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में पुलिस ने 49 वर्षीय एक कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना दक्षिण मुंबई के मालाबर हिल इलाके में सोमवार की शाम करीब सात बजे की है, जब मुख्यमंत्री गृह विभाग और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए गए थे। बैठक के बाद ठाकरे एक अन्य कार्यक्रम में जा रहे थे, जब एक कारोबारी की कार गलती से उनके काफिले के बीच में आ गई। कारोबारी को मुख्यमंत्री के काफिले की काई जानकारी नहीं थी और वह लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 279 के तहत कारोबारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक नोटिस देने के बाद कारोबारी को जाने दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against businessman for negligent driving by entering Thackeray's convoy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे