राकांपा नेता को बदनाम करने के आरोप में भाजपा नेता चित्रा वाघ के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:30 IST2021-08-03T17:30:43+5:302021-08-03T17:30:43+5:30

Case registered against BJP leader Chitra Wagh for defaming NCP leader | राकांपा नेता को बदनाम करने के आरोप में भाजपा नेता चित्रा वाघ के खिलाफ मामला दर्ज

राकांपा नेता को बदनाम करने के आरोप में भाजपा नेता चित्रा वाघ के खिलाफ मामला दर्ज

बीड, तीन अगस्त महाराष्ट्र में पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की राज्य युवा शाखा के प्रमुख महबूब शेख को बदनाम करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य उपाध्यक्ष चित्रा वाघ के खिलाफ असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शेख ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि वाघ पिछले महीने पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बीड की शिरूर तहसील में आई थीं और आरोप लगाया था कि उन्होंने एक महिला से बलात्कार किया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया।

शेख ने कहा कि हालांकि पुलिस ने जांच के बाद मामले को सुलझा लिया, लेकिन वाघ ने कथित तौर पर उन्हें बदनाम किया और उनकी छवि खराब की।

उनकी शिकायत के आधार पर शिरूर तहसील पुलिस ने सोमवार को वाघ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत असंज्ञेय अपराध का मामला दर्ज किया।

इस बीच, वाघ ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अगर मेरे खिलाफ महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों के बारे में बोलने के लिए मामला दर्ज किया जाता है, तो मैं रोजाना ऐसे 100 मामलों का सामना करने के लिए तैयार हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against BJP leader Chitra Wagh for defaming NCP leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे