कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताजिये का जुलूस निकालने के आरोप में 130 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: August 23, 2021 06:24 PM2021-08-23T18:24:43+5:302021-08-23T18:24:43+5:30

Case registered against 130 people for taking out procession of Tajiya in violation of the rules of Kovid-19 | कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताजिये का जुलूस निकालने के आरोप में 130 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताजिये का जुलूस निकालने के आरोप में 130 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मध्यप्रदेश के खरगोन में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर ताजिये का जुलूस निकालने और अधिकारियों के साथ कथित रुप से दुर्व्यवहार करने के आरोप में 130 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) जितेंद्र सिंह पंवार ने सोमवार को कहा कि घटना शनिवार को जिले के महेश्वर कस्बे में हुई। अधिकारियों द्वारा जुलूस को रोकने की कोशिश करने पर आयोजकों ने जुलूस का रास्ता बदल दिया और इसके बाद अधिकारियों से धक्का-मुक्की और बहस की। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में 130 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनमें से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 31 लोगों की पहचान कर ली गई है जबकि भीड़ में शामिल 100 अन्य की पहचान होना बाकी है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा), धारा 186 (लोक सेवक के सार्वजनिक कार्यों में बाधा डालना), धारा 269 (गैरकानूनी या लापरवाही पूर्वक कार्य जिससे खतरनाक बीमारी या संक्रमण फैलने की संभावना हो) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered against 130 people for taking out procession of Tajiya in violation of the rules of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV