युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

By भाषा | Published: August 10, 2021 04:13 PM2021-08-10T16:13:11+5:302021-08-10T16:13:11+5:30

Case registered after video of assault with young man went viral | युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज

बलिया(उप्र) 10 अगस्त जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव में एक युवक के हाथ पैर बांधकर हंटर से मारने और बिजली का करंट लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल होने के बाद पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर मंगलवार को सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक युवक का हाथ पैर बांधकर उसकी हंटर से पिटाई की जा रही है और उसे बिजली से करंट लगाया जा रहा है। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की।

बांसडीह की पुलिस उपाधीक्षक प्रीति त्रिपाठी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस की जांच में स्पष्ट हुआ है कि वायरल हुआ वीडियो सहतवार थाना क्षेत्र के सुरहियां गांव का है। उन्होंने बताया कि यह घटना गत सात अगस्त को सुबह तीन बजे की है। पिंटू राजभर नामक युवक की पिटाई की गई है, पिंटू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि पिंटू के भाई धीरज की शिकायत पर आज सहतवार थाना में चार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case registered after video of assault with young man went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे