एमएसईडीसीएल के सुरक्षा गार्डों के वेतन का फर्जी बिल बनाने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज

By भाषा | Published: November 12, 2020 06:18 PM2020-11-12T18:18:40+5:302020-11-12T18:18:40+5:30

Case filed against three persons for making fake bill of salary of security guards of MSEDCL | एमएसईडीसीएल के सुरक्षा गार्डों के वेतन का फर्जी बिल बनाने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज

एमएसईडीसीएल के सुरक्षा गार्डों के वेतन का फर्जी बिल बनाने के आरोप में तीन व्यक्तियों पर मामला दर्ज

ठाणे, 12 नवंबर महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) के, ठाणे के तीन मंडलों में स्थित कार्यालयों में तैनात सुरक्षा गार्डों के वेतन के जाली बिल बनाने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विजय शिंदे ने कहा कि एमएसईडीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत के आधार पर संभाजी महादेव वानखेड़े, मकरंद उत्तम जमदार और संदीप सुरेश अंबरे के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी मुंबई और ठाणे के लिए सुरक्षा गार्ड बोर्ड के कर्मचारी हैं। उन्होंने जनवरी 2016 से दिसंबर 2016 तक वेतन के फर्जी बिल बनाये और अवैध ढंग से 49 लाख रुपये से अधिक की रकम हासिल की।

उन्होंने कहा कि आरोपी बिलों में अतिरिक्त समय के रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ करते थे, बिल की राशि बढ़ाते थे, जो कर्मचारी हैं ही नहीं, उनके नाम से बिल बनाते थे और यहां तक ​​कि अधिकारियों को बिल मंजूर करवाने के लिए धमकाते भी थे।

अधिकारी ने कहा कि इसके बाद आरोपी सुरक्षा गार्डों के बैंक खातों से अतिरिक्त राशि निकाल लेते थे।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against three persons for making fake bill of salary of security guards of MSEDCL

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे