पीलीभीत (उप्र) 26 फरवरी पीलीभीत में पंचायत सचिव पर एक शिक्षिका ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पंचायत सचिव और शिक्षिका एक ही ब्लॉक ललौरीखेड़ा में तैनात हैं।
शिक्षिका की लिखित शिकायत पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला शिक्षिका ने शिकायत देकर सचिव कमल किशोर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
हरीश के अनुसार, शिकायत के आधार पर कोतवाली जहानाबाद पुलिस ने आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।