कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लोक गायिका और 13 अन्य पर मामला दर्ज

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:56 IST2020-12-13T15:56:22+5:302020-12-13T15:56:22+5:30

Case filed against folk singer and 13 others for violation of Kovid-19 rules | कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लोक गायिका और 13 अन्य पर मामला दर्ज

कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के मामले में लोक गायिका और 13 अन्य पर मामला दर्ज

मेहसाणा, 13 दिसंबर पुलिस ने गुजरात की एक लोकप्रिय गायिका और 13 अन्य पर मेहसाणा जिले में एक शादी समारोह के दौरान लाइव संगीत समारोह में कोविड-19 नियमों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विसनगर तालुका में शुक्रवार को आयोजित इस समारोह के संबंध में 14 आरोपियों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया गया। शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे।

विसनगर (तालुका) थाने के अधिकारी ने बताया कि गायिका को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस समारोह के ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें कथित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों को गायिका और अन्य के गीतों पर नाचते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में लोग बिना मास्क पहने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ पुलिस ने इस संबंध में जांच की और पाया कि लोगों ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है। लोक गायिका समेत 14 के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।’’

उन्होंने बताया कि आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन गायिका को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 1,204 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,508 हो गई। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमण से अब तक 4,160 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Case filed against folk singer and 13 others for violation of Kovid-19 rules

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे