लाइव न्यूज़ :

स्मृति ईरानी पर 'लटके-झटके' टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ मामला दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 20, 2022 20:56 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा था कि ''स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।'' 

Open in App
ठळक मुद्देविवाद में आए अपने बयान के बारे में राय ने कहा- यह शब्द क्षेत्रीय बोली का हिस्सा है और इसमें कोई अश्लीलता नहीं हैकांग्रेस नेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 354—क, 501 और 509 के तहत दर्ज किया गया है मामलाभाजपा महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है

सोनभद्र: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक अजय राय के खिलाफ अमेठी से भाजपा सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज किया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की तैयारी के सिलसिले में सोमवार को सोनभद्र पहुंचे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने केंद्रीय मंत्री व अमेठी की भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर तंज करते हुए कहा था कि ''स्मृति ईरानी अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं।'' 

विवाद में आए अपने बयान के बारे में राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह शब्द क्षेत्रीय बोली का हिस्सा है और इसमें कोई अश्लीलता नहीं है। राबर्ट्सगंज पुलिस थाना के एसएचओ बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि राय के खिलाफ सोमवार को यहां दिए गए विवादित बयान के विरुद्ध भाजपा महिला मोर्चा की ज़िलाध्यक्ष पुष्पा सिंह की तहरीर पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। 

यह प्राथमिकी भारतीय दंड विधान की धारा 354—क (यौन उत्पीड़न), 501 (मानहानिकारक बात) और 509 (स्त्री की लज्जा का अनादर) के तहत दर्ज की गई है। क्या राहुल गांधी अमेठी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे? इस सवाल के जवाब में अजय राय ने संवाददाताओं से कहा, ''यह (अमेठी) गांधी परिवार की सीट रही है। राहुल जी वहां से लोकसभा सांसद रहे हैं तो राजीव (राजीव गांधी) जी और संजय (संजय गांधी) जी भी रहे हैं और उन्होंने इस क्षेत्र की सेवा की है।” 

राय ने कहा था, "अमेठी में आप जितनी फैक्ट्रियां देखते हैं, उनमें से ज्यादातर बंद होने की कगार पर हैं। जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में आधी फैक्ट्रियां बंद पड़ी हैं। स्मृति ईरानी यहां आती हैं, लटका-झटका देकर चली जाती हैं।" भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आनंद दुबे ने अजय राय द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि कांग्रेस की भाषा हमेशा महिला विरोधी रही है। 

वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके राय ने फोन पर कहा, “लटका-झटका शब्द का लोग अक्सर बोलचाल में उपयोग करते हैं। इस शब्द में कोई अश्लीलता नहीं है और यह खासतौर पर पूर्वांचल में आमतौर पर बोला जाता है। भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के भय से भाजपा नेता मुद्दा बना रहे हैं।”

(कॉपी भाषा एजेंसी)

टॅग्स :स्मृति ईरानीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी