नेशनल हाईवे 52 पर पीछे से ट्रक में घुसी कार, दुर्घटना में आरक्षक की मौत, थाना प्रभारी समेत 3 गंभीर घायल

By बृजेश परमार | Published: January 29, 2023 08:17 PM2023-01-29T20:17:51+5:302023-01-29T20:17:51+5:30

थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर के साथ प्राइवेट वाहन का चालक एवं एक मनावर रहवासी अरविंद वर्मा घायल हुए हैं। थाना प्रभारी एवं ड्राईवर को गंभीर होने पर इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में एवं रहवासी को शाजापुर के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

Car rammed into truck from behind on National Highway 52, constable killed in accident, 3 seriously injured including station in-charge | नेशनल हाईवे 52 पर पीछे से ट्रक में घुसी कार, दुर्घटना में आरक्षक की मौत, थाना प्रभारी समेत 3 गंभीर घायल

नेशनल हाईवे 52 पर पीछे से ट्रक में घुसी कार, दुर्घटना में आरक्षक की मौत, थाना प्रभारी समेत 3 गंभीर घायल

Highlightsदुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गयाआगे की सीट पर ड्राईवर के पास बैठे आरक्षक सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

उज्जैन: शाजापुर जिला अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 आगर-मुंबई पर रविवार तड़के हुई दुर्घटना में राजगढ़ जिला के मलावर थाना के आरक्षक सुनील की मौत हो गई। थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर के साथ प्राइवेट वाहन का चालक एवं एक मनावर रहवासी अरविंद वर्मा घायल हुए हैं। थाना प्रभारी एवं ड्राईवर को गंभीर होने पर इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में एवं रहवासी को शाजापुर के अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

मक्सी थाना प्रभारी गोपालसिंह चौहान के अनुसार तड़के के समय दुर्घटना हुई। मलावर थाना प्रभारी ज्ञानसिंह ठाकुर एक प्रकरण के सिलसिले में आरक्षक सुनील एवं रहवासी अरविंद वर्मा को साथ लेकर प्रायवेट वाहन के चालक के साथ शाजापुर से इंदौर की और जा रहे थे। नेशनल हाईवे के रोजवास टोल से करीब एक किलोमीटर आगे एवं मक्सी थाना से 4 किलोमीटर पहले मलावर पुलिस टीम की कार आगे आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से जा घुसी। 

दुर्घटना इतनी भीषण थी की कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। कार में आगे की सीट पर ड्राईवर के पास बैठे आरक्षक सुनील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ड्राईवर एवं कार की पीछे की सीट पर बैठे थाना प्रभारी ज्ञानसिंह गंभीर घायल हो गए। कार के डोर ब्रेक कर उन्हे निकाला जा सका। दोनों गंभीर घायलों को इंदौर के बॉम्बे अस्पताल में रैफर किया गया। 

कार में सवार रहवासी अरविंद वर्मा को घायल होने पर शाजापुर के जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मृतक आरक्षक सुनील का पोस्टमार्टम शाजापुर जिला अस्पताल में किया गया। राजगढ़ पुलिस के साथ ही आरक्षक के परिजनों को शव सुपुर्द किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कंटेनर का पता नहीं चला है, पुलिस जांच में जुटी है। कार पीछे से कंटेनर में घुसी है। मर्ग कायम के साथ जांच की जा रही है।
 

Web Title: Car rammed into truck from behind on National Highway 52, constable killed in accident, 3 seriously injured including station in-charge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे