आगर रोड पर कार-कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, 3 घायल

By रुस्तम राणा | Published: March 5, 2023 08:22 PM2023-03-05T20:22:48+5:302023-03-05T20:22:48+5:30

घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार जिला अस्पताल ले जाने के दौरान इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं 3 घायल की स्थिति स्थिर है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नगालैंड पासिंग कंटेनर को बरामद किया है।

Car-container collision on Agar Road, 3 youths killed, 3 injured | आगर रोड पर कार-कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, 3 घायल

आगर रोड पर कार-कंटेनर की आमने सामने भिड़ंत, 3 युवकों की मौत, 3 घायल

Highlightsसभी युवक कार में सवार होकर अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से सोयतकला जा रहे थे।सामने से आ रही एक बस को क्रॉस करने के दौरान उसके पीछे से आ रहे कंटेनर और कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गईपुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नगालैंड पासिंग कंटेनर को बरामद किया है

उज्जैन: रविवार दोपहर में इंदौर से सोयत शादी में जा रहे युवकों की कार आगर रोड पर निपानिया गोयल के समीप सामने से आ रहे कंटेनर से भिड गई। दुर्घटना में कार में सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। घट्टिया थाना प्रभारी विक्रमसिंह चौहान के अनुसार जिला अस्पताल ले जाने के दौरान इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया एवं 3 घायल की स्थिति स्थिर है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर नगालैंड पासिंग कंटेनर को बरामद किया है।

दुर्घटना इंदौर-कोटा अंतर-प्रांतीय मार्ग पर घट्टिया थाना अंतर्गत उज्जैन से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम निपानिया गोयल के समीप हुई। सभी युवक कार में सवार होकर अपने मित्र के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से सोयतकला जा रहे थे। सामने से आ रही एक बस को क्रॉस करने के दौरान उसके पीछे से आ रहे कंटेनर और कार में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। 

थाना प्रभारी चौहान बताते हैं कि उन्हे कंट्रोल रूम से दुर्घटना की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सभी 6 गंभीर घायलों को ग्रामीणों की मदद से कार से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल उज्जैन भेजा था। जिला अस्पताल में इमरजेंसी में डॉक्टर ने श्रवण उम्र 34 वर्ष निवासी हरदा, विराट उम्र 22 वर्ष निवासी हरदा, विनायक कामले उम्र 26 वर्ष निवासी विजयनगर इंदौर को मृत घोषित कर दिया।

तीनों के शव को जिला अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा गया है। इनके घायल तीन साथी कमलेश पिता भागीरथ सिंह 26 वर्ष निवासी हरदा हाल मुकाम इंदौर, रामलाल पिता गोविंद उम्र 24 वर्ष निवासी हरदा, अप्पा पांडू पिता दिगंबर पांडू उम्र 29 वर्ष निवासी इंदौर है जिनकी स्थिति अब सामान्य है। 

मृतक एवं घायल सभी रिलायंस कंपनी में कार्यरत है। यह भी सामने आ रहा है कि कंटेनर की टक्कर के पूर्व एक बस द्वारा कार को टक्कर मारी गई थी। कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।

Web Title: Car-container collision on Agar Road, 3 youths killed, 3 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे