कार में आग लगी, बाल-बाल बचे उसमें सवार पांच लोग

By भाषा | Updated: January 3, 2021 22:01 IST2021-01-03T22:01:09+5:302021-01-03T22:01:09+5:30

Car caught on fire, five people narrowly escaped | कार में आग लगी, बाल-बाल बचे उसमें सवार पांच लोग

कार में आग लगी, बाल-बाल बचे उसमें सवार पांच लोग

नोएडा, तीन जनवरी नोएडा एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 150 के पास रविवार की रात एक कार में अचानक आग लग गई। घटना में कार में सवार पांच लोगों ने आनन-फानन में कूद कर अपनी जान बचायी।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि फरीदाबाद, हरियाणा के रहने वाले दीपक शर्मा अपनी कार से नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस- वे के रास्ते ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में सेक्टर 150 के पास उनकी कार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक आग लग गई।

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो पुरुष, दो महिलाओं और 11 साल के बच्चे ने तुरंत बाहर कूद कर अपनी जान बचायी। हादसे में कार सवार सभी लोग बाल-बाल बचे और कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Car caught on fire, five people narrowly escaped

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे