लाइव न्यूज़ :

केरल के निकाय चुनाव में ‘किंग कॉन्ग’, ‘कोरोना’ जैसे नामों वाले उम्मीदवार खींच रहे लोगों का ध्यान

By भाषा | Updated: November 30, 2020 15:57 IST

Open in App

तिरुवनंतपुरम, 30 नवंबर केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अनोखे नाम वाले उम्मीदवारों के पोस्टरों और चुनाव प्रचार की घोषणाओं को सुनकर आपको हैरानी हो सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान ‘किंग कॉन्ग हैं आपके उम्मीदवार’, ‘रानी झांसी के लिए वोट कीजिए’ या कॉमरेड मोदी का चुनाव चिन्ह है ‘हंसिया, हथौड़ा और तारा’ जैसे नारे या कुछ उम्मीदवारों के विशिष्ट नाम लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।

केरल में अगले महीने स्थानीय निकाय का चुनाव होने वाला है। कुछ अनोखे नाम वाले उम्मीदवार अपनी राजनीतिक विचारधारा या चुनावी वादे के लिए नहीं बल्कि अजीबोगरीब या विशिष्ट नाम के कारण ध्यान खींच रहे हैं।

ब्रासीलिया, लुकमान, कोरोना या जेपी 77 जैसे नाम वाले इन उम्मीदवारों का मानना है कि इससे उन्हें अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त मिलेगी और मतदाता उन्हें आसानी से याद रखेंगे ।

केरल में कांग्रेस के 57 वर्षीय उम्मीदवार के किंग कॉन्ग भी अपने नाम के कारण चर्चा में हैं । हालांकि, किंग कॉन्ग नाम वाले ये उम्मीदवार बेहद मृदुभाषी हैं। वह मारीक्कुलम नार्थ विलेज पंचायत में चौथे वार्ड से उम्मीदवार हैं ।

किंग कॉन्ग ने खुद स्वीकार किया कि यह अजीब नाम हैं लेकिन उन्हें खुशी है कि इससे उन्हें चर्चा में बने रहने में मदद मिल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरे अभिभावक और बड़े भाई बहन हॉलीवुड फिल्मों के प्रशंसक हैं और उन्होंने ही मुझे यह नाम दिया। कुछ लोगों ने पहले मेरा मजाक उड़ाया लेकिन अब प्रचार के दौरान लोगों की दुआएं मिल रही हैं क्योंकि मुझे लगता है कि नाम के कारण ही वे मुझमें दिलचस्पी ले रहे हैं।’’

उत्तरी कोझिकोड जिले के पयानाक्कल वार्ड से चुनाव लड़ रही ब्रासीलिया ने कहा कि उनके चाचा ब्राजील की फुटबॉल टीम के बड़े प्रशंसक थे। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परिवार बी से शुरू होने वाला नाम ढूंढ रहा था, तभी चाचा ने यह नाम सुझाया और सबने इसे स्वीकार लिया।’’

कोझिकोड की कयाना ग्राम पंचायत में भाजपा के एक उम्मीदवार जेपी 77 भी अपने नाम के कारण चर्चा में हैं । उम्मीदवार ने कहा कि उनके पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता थे और जयप्रकाश नारायण के विचारों को मानते थे।

कोल्लम निगम के मथिली वार्ड में भाजपा उम्मीदवार का नाम कोरोना थॉमस है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मेरे माता-पिता ने कभी भी नहीं सोचा होगा कि यह नाम वायरस का होगा और एक दिन समूची दुनिया इस नाम से डरेगी। लेकिन मैं खुश हूं कि इस नाम के कारण मतदाताओं को मेरा नाम आसानी से याद रहता है।’’

वहीं, पत्रकार से नेता बने जिजो मोदी पथनमथिट्टा जिले में पथनमथिट्टा जिला पंचायत खंड से माकपा उम्मदवार हैं। वह मतदाताओं से माकपा के चुनाव चिन्ह हंसिया-हथौड़ा और तारा पर वोट देने का आग्रह कर रहे हैं।

रानी झांसी, बिल्कुल पीके, लुकमान, विचित्रन जैसे उम्मीदवार भी अपने नाम के कारण मतदाताओं का ध्यान खींच रहे हैं ।

केरल में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में 36,305 महिला और एक ट्रांसजेंडर समेत 74,899 उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य में मलप्पुरम जिले में सबसे ज्यादा 8,387 उम्मीदवार और वायनाड में सबसे कम 1857 उम्मीदवार हैं ।

तीन चरण में आठ दिसंबर से चुनाव शुरू होगा। मतगणना 16 दिसंबर को होगी। इसके तहत 941 ग्राम पंचायतों, 152 ब्लॉक पंचायतों, 14 जिला पंचायतों, 86 नगरपालिकाओं और छह नगर निगम के लिए चुनाव होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारझारखंड 2026ः वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने 7,721.25 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया

क्राइम अलर्ट51 वर्षीय आदिवासी महिला पदियामी का सिर कटा शव मिला, 2 गांव में सामूहिक झड़प, 4 मकान में लगाई आग, पुलिस बल तैनात

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

क्राइम अलर्टनाबालिग लड़की और मां को प्रलोभन देकर साहिब से शादी का दबाव, दूल्हा और उसकी मां अरेस्ट

क्राइम अलर्टकटक टी20 मैचः टिकटों की कालाबाजारी, 4 अरेस्ट, 12 टिकट बिदानसी और दरगाह बाजार पुलिस थाना क्षेत्र से 9 टिकट बरामद

भारत अधिक खबरें

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा