लाइव न्यूज़ :

UP Election 2022: पर्चा भरने के लिए एबुलेंस से पहुंचा प्रत्याशी, जानिए पूरा किस्सा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 14, 2022 14:13 IST

नामांकन दाखिल करने से पहले बीएचयू के पूर्व चिकित्सक डॉक्टर आशीष जायसवाल ने कहा कि उनकी और उनकी पार्टी की कोशिश है कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की मुख्य धारा की बहस में शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के लिए और बेहतर बनाया जा सके।

Open in App
ठळक मुद्देआप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल दो एम्बुलेंस के साथ वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे डॉक्टर आशीष जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की बहस में शामिल किया जाएवाराणसी में भाजपा के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी आज ही नामांकन दाखिल कर रहे हैं

वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज खासी गहमागहमी रही। वाराणसी में अब सिर्फ 3 दिन ही नामांकन के बचे हैं। ऐसे में भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में जाकर नामांकन दाखिल किया।

इस दौरान नामांकन कर रहे प्रत्याशियों में वाराणसी शहर के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के लिए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल कुछ इस तरह से कचहरी पहुंचे कि हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही थी।

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा से भाजपा के वर्तमान विधायक रवींद्र जायसवाल को चुनौती दे रहे आशीष जायसवाल अपना नामांकन करने के लिए एम्बुलेंस में सवार होकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे।

नामांकन दाखिल करने से पहले बीएचयू के पूर्व चिकित्सक आशीष जायसवाल ने कहा कि उनकी और उनकी पार्टी की कोशिश है कि स्वास्थ्य समस्याओं को राजनीति की मुख्य धारा की बहस में शामिल किया जाए, जिससे प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के लिए और बेहतर बनाया जा सके।

दो एम्बुलेंस के साथ वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे आप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल से जब पूछा गया कि आप नामांकन दाखिल करने के लिए एम्बुलेंस से क्यों आये हैं, तो उन्होंने कहा, "मेरे एम्बुलेंस से आने का केवल एक ही उद्देश्य है कि समाज में स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर राजनीतिक दल विचार करें और इसकी बेहतरी के कदम उठाये। हमने कोरोना में जो हालात देखें हैं, उसके मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार की जरूरत है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। राजनीति के क्षेत्र में इस दिशा में बेहतर पहल हो इसलिए आज मैं एंबुलेंस से आया हूं ताकि जनता भी इस बात को समझ सके एक डॉक्टर खुद उनकी सेवा करना चाहता है और वो भी पूरे मनोयोग से।"

इस मौके पर आम आदमी पार्टी की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर आशीष ने कहा कि यह पार्टी बिना किसी स्वार्थ के जनविकास के लिए कार्य कर रही है सऔर इसी बात से प्रेरणा लेकर मैंने यह पार्टी ज्वाइन की और आज इसका सिपाही बनकर राजनीति के मैदान में हूं।

डॉक्टर आशीष जायसवाल ने बताया कि वह बीएचयू में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर थे और स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृण करने के लिए वहां इस्तीफा देकर जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें वोट देगी।

वहीं आप प्रत्याशी डॉक्टर आशीष जायसवाल के साथ बीजेपी के भी वाराणसी से लड़ रहे सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों ने भारी जलूस के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन दाखिल करने वालों में शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर नीलकंठ तिवारी, शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल, कैंट विघानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव, शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल राजभर और पिंडरा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिला निर्वाचन कार्यालय में मौजूद हैं। बता दें कि 10 फरवरी से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 21 फरवरी को नाम वापसी का मौका होगा।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2022वाराणसीAAP's Uttar PradeshBJPvaranasi-pc
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी