कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पीएचडी डिग्री प्रदान की

By भाषा | Published: July 29, 2021 11:50 AM2021-07-29T11:50:48+5:302021-07-29T11:50:48+5:30

Calcutta University confers PhD degree to West Bengal Chief Secretary | कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पीएचडी डिग्री प्रदान की

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव को पीएचडी डिग्री प्रदान की

कोलकाता, 29 जुलाई पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव एच के द्विवेदी को कलकत्ता विश्वविद्यालय की तरफ से पीएचडी की डिग्री प्रदान की गई है।

सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 58 वर्षीय द्विवेदी को उनकी थीसीस जिसका शीर्षक ‘भारतीय राज्यों के राजकोषीय और ऋण धारणीयता का मापन - एक वैकल्पिक दृष्टिकोण' है, उसके लिए ‘विकास अर्थव्यवस्था’ में 23 जुलाई को पीएचडी की डिग्री दी।

1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी ने विकास अध्ययन के लिए शहर स्थित संस्थान के प्रोफेसर (डॉ) अचिन चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में पीएचडी पूरी की।

द्विवेदी ने विकास अर्थव्यवस्था में स्नातकोत्तर डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पूरी की और कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में उनके शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं।

द्विवेदी नौ वर्षों तक पश्चिम बंगाल सरकार के वित्त सचिव रहे हैं और उन्होंने राज्य में आमूल-चूल सार्वजनिक वित्त प्रबंधन सुधारों को लागू किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Calcutta University confers PhD degree to West Bengal Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे