लाइव न्यूज़ :

बालिग लड़की अपनी मर्जी से शादी करने और धर्म बदलने के लिए आजाद है: कलकत्ता हाई कोर्ट

By विनीत कुमार | Updated: December 23, 2020 08:19 IST

एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा कि कोई बालिग लड़की अगर धर्म बदलती है, शादी करती है या फिर माता-पिता के पास नहीं लौटना चाहती है तो इसमें किसी की दखलअंदाजी की जरूरत नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्दे19 साल की एक लड़की से जुड़ा है मामला, धर्म बदलकर कर चुकी है मुस्लिम युवक से शादीपिता का आरोप- लड़की को मजबूर किया गया होगा या फिर कोई लालच दिया गया होगापश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रहते हैं पिता, लड़की का कहना है कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है

देश भर के कई राज्यों में 'लव जिहाद' पर बहस छिड़ी है। इस बीच कलकत्ता हाई कोर्ट ने एक सुनवाई के दौरान अहम टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा है कि अगर एक बालिग लड़की अपनी मर्जी से शादी करती है, धर्म परिवर्तन करती है और अपने माता-पिता के पास लौटने से इनकार करती है तो उसमें किसी प्रकार का हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट ने ये बात सोमवार को एक हिन्दू शख्स की याचिका पर सुनवाई करते हुए कही जिसकी बेटी ने मुस्लिम लड़के से शादी के लिए अपना धर्म बदल लिया था।

याचिका दायर करने वाले पिता की उम्र 44 साल है और वे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के दुर्गापुर गांव में रहते हैं। उन्होंने कोर्ट में कहा कि उनकी बेटी ने 15 सितंबर को घर छोड़ दिया था और अगले दिन उन्हें मालूम चला कि उसने धर्म बदलकर मुस्लिम नाम ले लिया है और शादी भी कर ली है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया या फिर लालच दिया गया।

पिता के वकील सुष्मिता साहा दत्ता ने कहा, 'बेटी ने बैंक जाने की बात कहते हुए घर छोड़ा था। इसके बाद पिता ने मुरुटिया पुलिस स्टेशन जाकर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी।' पिता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि अगर ये शादी स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत की गई होती जिसमें दो धर्मों के बीच शादी का प्रावधान है तो उन्हें इरादों को लेकर कोई शक नहीं होता। हालांकि, बेटी ने केवल 24 घंटे में अपना धर्म बदल लिया और शादी कर ली।

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने लड़की का पता लगाया और ज्यूडिशियल मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि उसने अपनी इच्छा से धर्म बदला है और शादी की है। इसके बाद पिता ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

इस मामले में जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस अरिजीत बनर्जी की डिविजन बेंच ने अपने फैसले में कहा, 'अगर एक बालिग लड़की अपनी मर्जी से शादी करती है, धर्म परिवर्तन करती और अपने माता-पिता के पास लौटने से मना कर देती है तो इस मामले में दखलअदांजी नहीं की जा सकती है। 

कोर्ट ने हालांकि लड़की को 23 दिसंबर, बुधवार को हाई कोर्ट के अतिरिक्त लोक अभियोजक (APP) के सामने अपना बयान दर्ज कराने को कहा है। कोर्ट ने निर्देश दिया है इस दौरान लड़की का पति भी उसके साथ नहीं हो। कोर्ट ने APP को इस संबंध में रिपोर्ट गुरुवार को जमा कराने को कहा है।

टॅग्स :लव जिहादहाई कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

बॉलीवुड चुस्कीशिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा 60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में नई अपडेट

भारतनागपुर-वर्धा रोडः राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हजारों किसान, पूर्ण कृषि ऋण माफी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बच्चू कडू, हाईकोर्ट ने सड़क खाली करने को कहा

क्राइम अलर्टकेरल से बेंगलुरु के केआर पुरम रेलवे स्टेशन पहुंची थी 19 साल की लड़की, भाई के साथ रात को भोजन के लिए जा रही थी, 2 लोगों ने घेरा और एक ने भाई को पकड़ा और दूसरे ने किया रेप

भारतकर्नाटक जाति सर्वेक्षणः आंकड़े पूरी तरह सुरक्षित और गोपनीय रहें, हाईकोर्ट ने कहा-खुलासा किसी के साथ नहीं किया जाएगा

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट