कर्नाटक: एसएम कृष्णा के दामाद और सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 30, 2019 08:19 AM2019-07-30T08:19:41+5:302019-07-30T08:26:16+5:30

रिपोर्ट्स के अनुसार वीजी सिद्धार्थ को आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है।

Cafe Coffee Day ccd Founder and SM Krishna son in lawa VG Siddhartha Goes Missing | कर्नाटक: एसएम कृष्णा के दामाद और सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलुरु से लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

वीजी सिद्धार्थ (फाइल फोटो)

Highlightsवीजी सिद्धार्थ सीसीडी के फाउंडर हैं और कर्नाटक के पूर्व सीएम एमएम कृष्णा के दामाद हैंवीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद एमएम कृष्णा से मिले बीएस येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन कैफ कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ लापता हो गये हैं। पुलिस के अनुसार वह वह कर्नाटक के मंगलुरु से लापता हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें आखिरी बार मंगलुरु में नेत्रावती नदी के पास देखा गया। इस बीच कर्नाटक पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी ओर न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, बीएस शंकर ने एसएम कृष्णा के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात की है। 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने एक शख्स का भी बयान लिया है जिसे सिद्धार्थ का ड्राइवर बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ रात 8 बजे बेंगलुरु से आए और ड्राइवर को नदी के पास पुल पर ले जाने को कहा।

मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर संदीप पाटील ने बताया, 'कल वह बेंगलुरु से यह कहकर निकले थे कि वे सक्लेसपुर जा रहे हैं। हालांकि, बीच रास्ते में उन्होंने ड्राइवर को मंगलुरु चलने को कहा। नदी के पास पुल पर पहुंचने के बाद वह कार से उतर गये और कुछ दूर आगे जाकर ड्राइवर को इंतजार करने को कहा। हालांकि वह नहीं लौटे। उनकी तलाश कर रहे डॉग स्क्वॉयड भी पुल के बीचोबीच पहुंचकर रूक गये।'

पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की तलाश के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है और इस काम में 200 से ज्यादा लोग लगे हैं। पुलिस ने वीजी सिद्धार्थ की खोजबीन के लिए नदी में भी गोताखोरों को उतारा है। इस बीच एसएम कृष्णा के घर बड़ी संख्या में लोगों का जुटना भी शुरू हो गया है। वीजी सिद्धार्थ के लापता होने की खबर के बाद सर्च ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंचे कांग्रेस के एक नेता यूटी खद्दार ने बताया कि वे यह सुनकर हैरत में हैं। उन्होंने कहा, 'जब मैंने यह समाचार सुना तो मैं हैरान रह गया। पुलिस कमिश्नर और डीसी ने सर्च ऑपरेशन के आदेश दे दिये हैं और स्थानीय लोगों की मदद से तलाश जारी है।' 


बता दें कि सिद्धार्थ के ऑफिस में सितंबर-2017 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापे मारे थे। सिद्धार्थ का परिवार करीब 130 साल से कॉफी के व्यापार से जुड़ा हुआ है।

Web Title: Cafe Coffee Day ccd Founder and SM Krishna son in lawa VG Siddhartha Goes Missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे