तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल
By भाषा | Updated: March 12, 2021 18:19 IST2021-03-12T18:19:21+5:302021-03-12T18:19:21+5:30

तीरथ सिंह रावत का मंत्रिमंडल विस्तार, 11 मंत्री शामिल
देहरादून, 12 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए इसमें 11 मंत्रियों को शामिल किया, जिन्हें शुक्रवार की शाम पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी ।
राजभवन में आयोजित एक समारोह में प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ।
गौरतलब है कि इससे पहले दस मार्च को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अकेले ही शपथ ली थी ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए मदन कौशिक को छोड़कर तीरथ सिंह रावत ने पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के सभी मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह दी है। इन मंत्रियों के अलावा, चार नए चेहरों को भी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।
ग्यारह मंत्रियों में से आठ को कैबिनेट मंत्री जबकि तीन को राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।