मंत्रिमंडल ने भारत, मालदीव के बीच खेल एवं युवा मामलों के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

By भाषा | Updated: March 16, 2021 20:03 IST2021-03-16T20:03:17+5:302021-03-16T20:03:17+5:30

Cabinet approves signing of MoU between India and Maldives in the field of Sports and Youth Affairs | मंत्रिमंडल ने भारत, मालदीव के बीच खेल एवं युवा मामलों के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

मंत्रिमंडल ने भारत, मालदीव के बीच खेल एवं युवा मामलों के क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, 16 मार्च केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और मालदीव के बीच खेल तथा युवा मामलों में सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद एक बयान में यह जानकारी दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत गणराज्य के युवा कार्य और खेल मंत्रालय तथा मालदीव गणराज्य के युवा, खेल और सामुदायिक सशक्तीकरण मंत्रालय के बीच खेल तथा युवा मामलों में सहयोग के लिए हस्ताक्षर किए गए समझौता ज्ञापन की जानकारी दी गयी। इस समझौता ज्ञापन पर नवंबर 2020 में हस्ताक्षर किए गए थे।

इसमें कहा गया है कि भारत और मालदीव के बीच खेल तथा युवा मामलों के क्षेत्र में द्विपक्षीय आदान-प्रदान कार्यक्रमों से खेल विज्ञान, खेल औषधि, कोचिंग तकनीक, युवा महोत्सव तथा कैंपसों में भागीदारी के क्षेत्र में ज्ञान और विशेषज्ञता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसके परिणामस्वरूप अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हमारे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर होगा तथा भारत और मालदीव के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cabinet approves signing of MoU between India and Maldives in the field of Sports and Youth Affairs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे