मुंबई की महिला के उत्पीड़न के आरोप में बिहार से कैब बुकिंग एजेंट गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 10, 2021 08:12 PM2021-10-10T20:12:47+5:302021-10-10T20:12:47+5:30

Cab booking agent arrested from Bihar for harassing Mumbai woman | मुंबई की महिला के उत्पीड़न के आरोप में बिहार से कैब बुकिंग एजेंट गिरफ्तार

मुंबई की महिला के उत्पीड़न के आरोप में बिहार से कैब बुकिंग एजेंट गिरफ्तार

मुंबई, 10 अक्टूबर मुंबई में एक महिला को अश्लील संदेश, तस्वीरें और वीडियो भेजने के आरोप में 18 वर्षीय कैब बुकिंग एजेंट को बिहार से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एलटी मार्ग थाने के एक अधिकारी ने बताया कि उत्सव कुमार प्रमोद शुक्ला को जुलाई में दर्ज महिला की शिकायत के आधार पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा, ''महिला के पति ने जुलाई में अपने पिता के साथ बोरीवली से यात्रा के लिए शुक्ला के माध्यम से एक कैब बुक की थी। हालांकि, जब कैब चालक ने वास्तविक किराए से अधिक पैसे की मांग की, तो महिला का पति और ससुर कैब से उतर गए और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक और कैब ली।''

अधिकारी ने कहा, ''गुस्से में शुक्ला ने इस कृत्य के लिए महिला और उसके पति को उनके मोबाइल फोन पर नियमित रूप से फोन करना और गाली देना शुरू कर दिया। बाद में, महिला को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल आने लगे और अश्लील वीडियो तथा तस्वीरें भेजी जाने लगीं। शुक्ला को भारतीय दंड संहिता तथा आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cab booking agent arrested from Bihar for harassing Mumbai woman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे