'लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा CAA', पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने दिया संकेत

By रुस्तम राणा | Published: January 29, 2024 04:38 PM2024-01-29T16:38:21+5:302024-01-29T16:44:52+5:30

पीटीआई ने सुकांत मजूमदार के हवाले से कहा, ''समय सीमा के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि सीएए लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा।''

‘CAA will be implemented before LS polls’, hints West Bengal BJP chief | 'लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा CAA', पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने दिया संकेत

'लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा CAA', पश्चिम बंगाल बीजेपी प्रमुख ने दिया संकेत

Highlightsमजूमदार ने सोमवार को कहा कि उनका मानना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगाभाजपा नेता की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि सीएए अगले सात दिनों में पूरे भारत में लागू किया जाएगापिछले साल 27 दिसंबर को अमित शाह ने कोलकाता में घोषणा की थी कि केंद्र सीएए लागू करेगा

कोलकाता:पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने सोमवार को कहा कि उनका मानना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा। पीटीआई ने मजूमदार के हवाले से कहा, ''समय सीमा के बारे में जानकारी नहीं है लेकिन मेरा मानना है कि सीएए लोकसभा चुनाव से पहले लागू किया जाएगा।''

भाजपा नेता की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के इस दावे के एक दिन बाद आई है कि सीएए अगले सात दिनों में पूरे भारत में लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अयोध्या में राम मंदिर (मंदिर) का उद्घाटन किया गया है, और अगले सात दिनों के भीतर, सीएए पूरे देश में लागू किया जाएगा। ये मेरी गारंटी है। सिर्फ पश्चिम बंगाल में ही नहीं, सीएए एक सप्ताह के भीतर भारत के हर राज्य में लागू किया जाएगा।"

2019 में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा अधिनियमित सीएए का उद्देश्य बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित सताए गए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करना है, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में प्रवेश किया था।

संसद में सीएए पारित होने और राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद कई राज्यों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। पिछले साल 27 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कोलकाता में घोषणा की थी कि केंद्र सीएए लागू करेगा और इसे कोई नहीं रोक सकता।

शाह ने कहा था, “जिस राज्य में इतनी घुसपैठ हो, क्या वहां विकास होगा? इसीलिए ममता बनर्जी सीएए का विरोध कर रही हैं... लेकिन मैं कहूंगा कि सीएए देश का कानून है और इसे कोई नहीं रोक सकता. हम इसे लागू करेंगे।”

Web Title: ‘CAA will be implemented before LS polls’, hints West Bengal BJP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे