अमित शाह से मिलने जाएंगी शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं, आज दोपहर 2 बजे आधिकारिक आवास पर रखेंगी अपनी बात

By स्वाति सिंह | Published: February 16, 2020 08:11 AM2020-02-16T08:11:53+5:302020-02-16T08:11:53+5:30

गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्र म में कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। उन्होंने कहा था कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं

CAA: Protesting women of Shaheen Bagh will go to meet Amit Shah, will present their talk at the official residence at 2 pm | अमित शाह से मिलने जाएंगी शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं, आज दोपहर 2 बजे आधिकारिक आवास पर रखेंगी अपनी बात

शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं।

Highlightsशाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का फैसला किया हैवे रविवार को दोपहर 2 बजे गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाएंगी।

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर उनके सामने अपनी बात रखने का फैसला किया है। वे रविवार को दोपहर 2 बजे गृह मंत्री के आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के लिए जाएंगी। प्रदर्शनकारी महिलाओं की प्राथमिक मांग सीएए को वापस लेना बताया जा रहा है। 

हालांकि, गृह मंत्री कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि उन्हें ऐसी किसी मुलाकात के लिए प्रदर्शनकारियों की तरफ से अब तक कोई अर्जी नहीं मिली है। शाहीन बाग में दिसंबर से ही धरने पर बैठी महिलाएं सीएए के साथ एनआरसी और एनपीआर का भी विरोध कर रही हैं। इस प्रदर्शन को 60 दिन से भी ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। 

प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा, ''हमारे बुलाने से गृह मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाहीन बाग नहीं आए। सरकार से हमें मिलने के लिए 3 दिन का वक्त दिया गया है। प्रदर्शनकारी महिलाएं रविवार को शाह से मिलने जरूर जाएंगी।'' 

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्र म में कहा था कि अगले तीन दिन में सीएए को लेकर कोई भी उनसे आकर मुलाकात कर सकता है। उन्होंने कहा था कि जिस किसी को भी सीएए को लेकर आपत्ति है, वह उनसे बात करने के लिए तैयार हैं।

Web Title: CAA: Protesting women of Shaheen Bagh will go to meet Amit Shah, will present their talk at the official residence at 2 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे