CAA Protest: न्यूज चैनलों को हिंसा भड़काने वाली सामग्री नहीं दिखाने का निर्देश, 10 दिन के अंदर दूसरी बार आई ऐसी गाइडलाइन

By भाषा | Updated: December 20, 2019 20:57 IST2019-12-20T20:57:29+5:302019-12-20T20:57:29+5:30

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले 11 दिसंबर को कुछ ऐसे ही परामर्श जारी किये थे जब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के साथ इसे संसद की मंजूरी मिल गयी थी।

CAA Protest Ministry of Information and Broadcasting asked news channels to refrain from showing content of violence | CAA Protest: न्यूज चैनलों को हिंसा भड़काने वाली सामग्री नहीं दिखाने का निर्देश, 10 दिन के अंदर दूसरी बार आई ऐसी गाइडलाइन

CAA Protest: न्यूज चैनलों को हिंसा भड़काने वाली सामग्री नहीं दिखाने का निर्देश, 10 दिन के अंदर दूसरी बार आई ऐसी गाइडलाइन

Highlightsसूचना प्रसारण मंत्रालय ने समाचार चैनलों से हिंसा भड़काने वाली सामग्री दिखाने से बचने को कहानागरिकता कानून के खिलाफ देश भर के कई राज्यों में प्रदर्शन के बीच सरकार ने भेजी गाइडलाइन

सरकार ने शुक्रवार को परामर्श जारी करके समाचार चैनलों से ऐसी सामग्री का प्रसारण नहीं करने को कहा जो हिंसा भड़का सकती हैं या राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देती हों। दस दिन के अंदर मंत्रालय की ओर से यह दूसरा ऐसा परामर्श जारी किया गया है।

सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इससे पहले 11 दिसंबर को परामर्श जारी किया था जब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के साथ इसे संसद की मंजूरी मिल गयी थी।

इसके बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये थे। मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी परामर्श में कहा, ‘देखने में आया है कि उक्त परामर्श के बावजूद कुछ टीवी चैनल ऐसी सामग्री का प्रसारण कर रहे हैं जो इसमें उल्लेखित कार्यक्रम संहिता की भावना के अनुरूप नहीं लगती।’ 

इसमें कहा गया, ‘तदनुसार दोहराया जाता है कि सभी टीवी चैनल ऐसी विषयवस्तु का प्रसारण करने से बच सकते हैं जो हिंसा भड़का सकती हो या जिसमें कानून व्यवस्था बनाये रखने के खिलाफ कुछ हो या जो राष्ट्र-विरोधी प्रवृत्तियों को बढ़ावा देती हो।’ 

मंत्रालय ने समाचार चैनलों से ऐसी भी सामग्री नहीं दिखाने को कहा है जिसमें देश की अखंडता को प्रभावित करने वाली कोई चीज हो, जो निजी रूप से किसी व्यक्ति को या कुछ समूहों को, देश के सामाजिक सार्वजनिक तथा नैतिक जीवन के खंडों को बदनाम करती हो। मंत्रालय ने इनका कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।

Web Title: CAA Protest Ministry of Information and Broadcasting asked news channels to refrain from showing content of violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे