CAA Protest: दोहा में केरल के डॉक्टर ने किया सीएए का समर्थन, छोड़नी पड़ी नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 24, 2019 01:35 PM2019-12-24T13:35:20+5:302019-12-24T13:35:20+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक दोहा में नसीम हेल्थ केयर ग्रुप में आर्थोपेडिक विशेषज्ञ अजित श्रीधरन ने कहा कि उनके फेसबुक पोस्ट को कई लोगों ने बायकॉट किया।

CAA Protest: Kerala Doctors Support CAA In Doha, Have Quite Job | CAA Protest: दोहा में केरल के डॉक्टर ने किया सीएए का समर्थन, छोड़नी पड़ी नौकरी

CAA Protest: दोहा में केरल के डॉक्टर ने किया सीएए का समर्थन, छोड़नी पड़ी नौकरी

Highlights डॉक्टर अजित ने मलयालम भाषा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि यह मुद्दा नागरिकता संशोधन कानून का नहीं है...

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में विरोध-प्रदर्शन जारी है। इसी बीच कतर की राजधानी दोहा में सीएए को लेकर एक ताजा मामला आया है। यहां एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम कर रहे केरल के डॉक्टर ने सीएए का समर्थन किया तो डॉक्टर को नौकरी छोड़नी पड़ी। 

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केरल के रहने वाले डॉक्टर ने नए नागरिकता संशोधन कानून 2019 के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट लिखा। जिसके पोस्ट पर हंगामा खड़ा हो गए और मजबूर होकर नौकरी छोड़कर उन्हें घर आना पड़ा।

रिपोर्ट के मुताबिक दोहा में नसीम हेल्थ केयर ग्रुप में आर्थोपेडिक विशेषज्ञ अजित श्रीधरन ने कहा कि उनके फेसबुक पोस्ट को कई लोगों ने बायकॉट किया।

उन्होंने कहा कि पिछले करीब 11 सालों से दोहा में नौकरी कर रहे श्रीधर ने नागरिकता संशोधन कानून लाए जाने का फेसबुक पर समर्थन किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर अजित ने मलयालम भाषा में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन पर पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा कि यह मुद्दा नागरिकता संशोधन कानून का नहीं है, बल्कि यह मुद्दा है कि मोदी सरकार को कैसे हटाया जाए।

देशभर में सीएए पर विरोध प्रदर्शन जारी

वहीं, नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने मंडी हाउस से जंतर मंतर तक पैदल मार्च के लिए पुलिस ने परमिशन नहीं दी। साथ ही मंडी हाउस के आस-पास धारा 144 लागू कर दी गई है। विरोध प्रदर्शन के लिए यहां छात्रों की काफी ज्यादा संख्या है।

दिल्ली के अन्य इलाकों में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। लगभग एक हफ्ते से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। नूर नगर, बटला हाउस और ओखला के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

Web Title: CAA Protest: Kerala Doctors Support CAA In Doha, Have Quite Job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे